Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा. जब इसकी भनक महिला के घरवालों और ग्रामीणों को लगी तो उसने अपनी जान बचाने के लिए प्रेमिका के कपड़े पहन कर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और रस्सी से बांधकर उसके बाल काट दिए. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सरदारजी का खेड़ा गांव का है, जहां एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को उसके घर पहुंचा, लेकिन उसे जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद शोर-शराबा मचा तो प्रेमी घबरा गया और रात के अंधेरे में प्रेमिका की लहंगा चुनरी पहनकर बाहर निकला लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई. हालांकि, ग्रमीणों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने प्रेमी को रस्सी से बांध दिया और उसके बाल काट दिए.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मांडलगढ़ थाने के इंचार्ज जतिन जैन ने कहा कि इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया है. पुलिस का कहना है कि प्रेमी युवक ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो की जांच हो रही है. इसमें कुछ लोग युवक को पीटते और आवाज लगाते दिख रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक महिला के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहा हैं और कुछ महिला और पुरुष उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक उसका कैंची से बाल काट रहा है. इस दौरान युवक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं.
(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें – राजस्थान में यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 7 युवक गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?
Read More at www.abplive.com