दक्षिण अफ्रीका से 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, 150 KMPH वाले 5 गेंदबाजों को मौका

भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना पहला मुकाबला खेलेगी। आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के कारण भारतीय खिलाड़ियों को लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहना पड़ेगा। जून 2025 में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के जरिए टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी। इस दौरान उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से भी होगा, जिसके खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया 

Team India odi

भारतीय टीम (Team India) को इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन मुकाबलों के लिए भारतीय चयनकर्ता नई टीम का चयन कर सकते हैं। ऐसे में बात की जाए वनडे की तो इसके लिए 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले पांच तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। 

150+ की रफ्तार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव और हर्षित राणा को मौका दे सकती है। इन खिलाड़ियों के पास 150 प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने की काबिलियत है। इनके अलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम के तेज गेंदबाज होंगे। वहीं, अगर कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है। वह इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। अटकलें हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल IND vs SA वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहसिन खान, हर्षित राणा, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! टीम में 4 विकेटकीपर शामिल

यह भी पढ़ें: कप्तानी के लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 में मिली जिम्मेदारी, किस्मत हो तो ऐसी

Read More at hindi.cricketaddictor.com