Captain America Brave New World Box Office Collection Day 3: अवेंजर्स एंड गेम के बाद मार्वल का सिनेमैटिक यूनिवर्स अब नए फेज में पहुंच चुका है जिसमें कई नए कैरेक्टर्स जैसे ब्लैक विडो की बहन और पिता यानी रेड गॉर्डियन जैसे नए सुपरहीरो भी लॉन्च हो चुके हैं. एंड गेम में पहले वाले कैप्टन अमेरिका यानी स्टीव रोजर्स ने अपनी शील्ड लोहे के पंखों के सहारे उड़ने वाले सुपरहीरो फैल्कन को दे दी.
इसके बाद, फैल्कन (एंथनी मैकी) अब नए कैप्टन अमेरिका के तौर पर एमसीयू में सामने आया है. फैल्कन द विंटर सोल्जर वेबसीरीज में इस नए कैप्टन अमेरिका की प्रॉब्लम्स और उनसे लड़ने की तैयारी पहले ही दिखाई जा चुकी है. अब कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड फिल्म में वो नए दुश्मनों से लड़ता हुआ दिख रहा है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है और इंडिया में छावा जैसी फिल्म के सामने कितनी कमाई कर रही है, चलिए जानते हैं.
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कैप्टन अमेरिका की फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 4.3 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 4.15 करोड़ रह गई.
हालांकि, तीसरे दिन यानी आज फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं और अभी तक यानी 10:30बजे तक ये 3.91 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो 12.36 करोड़ रुपये हो गया है. फिलहाल ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
कैप्टन अमेरिका के सामने फीकी पड़ीं विदामुयार्ची और थंडेल भी
इस समय बॉक्स ऑफिस पर छावा पहले से ही तबाही मचा रही है, जिसने पहले वीकेंड में यानी सिर्फ 3 दिन में ही 110 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. कैप्टन अमेरिका की कमाई इससे पीछे होने की वजह ये भी मानी जा सकती है कि ये एक विदेशी फिल्म है, लेकिन किसी विदेशी फिल्म का इंडिया के दो बड़े स्टार्स की फिल्मों पर हावी होना भी इंट्रेस्टिंग है.
दरअसल इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद से साउथ के दो बड़े स्टार्स अजित कुमार की विदामुयार्ची और नागा चैतन्य की थंडेल की हर दिन की कमाई से ज्यादा कलेक्शन किया है. कैप्टन अमेरिका की कमाई पिछले 3 दिनों में किसी भी दिन 4 करोड़ से कम नहीं रही, तो वहीं विदामुयार्ची की कमाई इन तीन दिनों में एक करोड़ के आसपास और थंडेल की कमाई 2 करोड़ के आसपास ही रही.
कैप्टन अमेरिका के बारे में
इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड हल्क बने दिखे हैं, हालांकि ये हल्क हरा नहीं बल्कि लाल है. तो वहीं उनका सामना करने और दुनिया को बचाने के लिए फैल्कन और कैप्टन अमेरिका के किरदार में एंथनी मैकी दिखे हैं.
और पढ़ें: ‘छावा’ से खुले विक्की कौशल के भाग्य, 3 दिन में बनी 100 करोड़ी! फिल्म ने आज तोड़े कई रिकॉर्ड
Read More at www.abplive.com