relationships tips anti valentine week list 15 to 21 february day list

Anti-Valentine’s Week : वैलेंटाइन वीक में इश्क फरमा लिए तो अब एंटी-वैलेंटाइन वीक के लिए तैयार हो जाइए. इश्क के दुश्मनों वाले दिन आ गए हैं. 7-14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के बाद 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine week 2025) की शुरुआत हो गई है. 21 फरवरी तक अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं.

इन्हें मनाने का खास मकसद होता है. इस वीक में प्यार-व्यार जैसा कुछ भी नहीं होता है. पूरे हफ्ते प्यार वाली फीलिंग का वास्ता ही नहीं होता है. कहा जा सकता है कि यह वीक उनके लिए है, जिन्हें प्यार नहीं मिला, जिनका दिल टूटा हो. ऐसे लोग इस वीक अपना दुख अलग-अलग तरह से दूर करते हैं. आइए जानते हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक में किस डेज क्या सेलिब्रेट किया जाता है.

एंटी-वैलेंटाइन वीक के 7 दिन कौन से

1.स्लैप डे (Slap Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 15 फरवरी स्लैप डे होता है. जिनका ब्रेकअप हो जाता है, वे अपने एक्स को भुलाने के लिए  इस डे को मनाते हैं. इस दिन अपनी जिंदगी से कड़वी यादोंको निकालते हैं.

2. किक डे (Kick Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है किक डे के तौर पर मनाया जाात है. 16 फरवरी को एक्स की कड़वी यादों को अपनी जिंदगी से किक करने यानी लात मारकर भगाने के लिए होता है. पुरानी यादों की एक-एक चीज इस दिन हटाई जाती है.

3. परफ्यूम डे (Perfume Day)

17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाता है. यह आपको खुद को पैम्पर करने का मौका देता है. आप अपनी पुरानी और गलत यादों को भुलाकर खुद को पैम्पर करते हैं. इसके लिए अपना फेवरेट परफ्यूम खरीदकर लगा सकते हैं.

4. फ्लर्ट डे (Flirt Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का चौथे दिन यानी 18 फरवरी फ्लर्ट डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन पुराने टूटे रिश्ते का दर्द भुलाकर लोग आगे बढ़ सकते हैं. नई फ्रेंडशिप शुरू कर सकती हैं.किसी से फ्लर्ट कर सकते हैं लेकिन ये सब लिमिट में रहकर किया जाता है.

5. कन्फेशन डे (Confession Day)

19 फरवरी को कन्फेशन डे मनाया जता है. इस दिन दिल में छिपी कोई बात अपने करीबी दोस्त, लाइफ पार्टनर से कंफेस कर सकते हैं. कभी आपसे कोई गलती हुई हो और अब तक किसी को नहीं बताई है तो इसे कंफेस कर माफी मांग सकते हैं.

6. मिसिंग डे (Missing Day)

20 फरवरी मिसिंग डे पर अगर आप किसी को मिस कर रहे हैं तो इस दिन बता सकते हैं. यह आपका बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, भाई-बहन, पैरेंट्स, लाइफ पार्टनर कोई भी हो सकता है. अगर ये लोग दूर रहते हैं तो उन्हें कॉल, वीडियो कॉल कर अपनी भावनाएं बता सकते हैं.

7. ब्रेकअप डे (Breakup Day)

 

Read More at www.abplive.com