IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जीत ज्यादा जरूरी नहीं, पाकिस्तान के उपकप्तान का बड़ा बयान

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार (19 फरवरी) से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें कुल 8 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करने वाली हैं। इस दौरान सभी टीमों के लिए हर एक मैच करो या मरो का होने वाला है। वहीं, इस टूर्नामेंट चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। जिसको लेकर पाकिस्तान टीम के उपकप्तान आगा सलमान ने बड़ा बयान दिया है।

पढ़ें :- Dubai Pitch: टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 स्पिनर्स का होना फायदेमंद या नुकसानदायक! अश्विन से समझिए दुबई की पिच का मूड

पाकिस्तान के ऑल राउंडर आगा सलमान का कहना है कि उनके लिए भारत के खिलाफ जीत से ज्यादा जरूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतना है। इसके साथ ही सलमान ने अपनी टीम के दोबारा खिताब जीतने पर भरोसा जताया है। पाकिस्तान के उपकप्तान की सोच पूर्व खिलाड़ियों और पाकिस्तानी फैंस से अलग है, जो कहते रहे हैं कि उन्हें आईसीसी इवेंट से बाहर होना मंजूर है, लेकिन भारत के खिलाफ हार किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। हालांकि, आईसीसी इवेंट में भारत का रिकॉर्ड पाकितान के खिलाफ बेहद शानदार रहा है।

आगा सलमान ने क्या-क्या कहा

पाकिस्तान के उपकप्तान सलमान ने पीसीबी पॉडकास्ट पर एक इंटरव्‍यू में कहा, “मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हूं क्योंकि पाकिस्तान द्वारा आईसीसी कार्यक्रम की मेजबानी करना खास है। लाहौर से होने के नाते अपने होम टाउन में ट्रॉफी उठाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा। पाकिस्तान टीम में इसे जीतने की क्षमता है।” उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल बहुत अलग रहता है। जैसा कि वे कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल है। लेकिन बात यह है कि यह सिर्फ एक खेल है, इसलिए उस एक खेल को जीतने के बजाय चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अधिक महत्वपूर्ण है।”

सलमान ने कहा, “अगर वो भारत से जीत जाए और चैंपियंस ट्रॉफी ना जीते तो कोई फायदा तो है नहीं। अगर वो अल्लाह ना करे मैच हारते भी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीते तो मेरे ख्याल से मेरे लिए वो सबसे बड़ी चीज है। वह और उनकी टीम भारत का मैच भी जीतने की कोशिश करेगी। हम सभी भारत का मैच जीतना चाहते हैं और हम इसे जीतने की कोशिश करेंगे। मैं भी उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”

पढ़ें :- IND vs BAN: भारत ने दुबई में अब तक खेले 6 वनडे मैच; जानिए कैसा रहा हार-जीत का रिकॉर्ड

Read More at hindi.pardaphash.com