नीता अंबानी को अमेरिका में मिला सम्मान, स्टेट गवर्नर ने दुनिया में बदलाव के लिए की तारीफ, कहा- ‘ग्लोबल चेंजमेकर’

Nita Ambani

Image Source : INSTAGRAM
नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्री की चेयरपर्सन नीता अंबानी आर्ट और कल्चर की फील्ड में काफी एक्टिव रहती हैं। नीता अंबानी खुद भी एक कलाकार हैं और बेहतरीन भरतनाट्यम डांस भी करती हैं। अब नीता अंबानी को अमेरिका के स्टेट गवर्नर ने सम्मानित किया है और उन्हें एक ग्लोबल चेंजमेकर बताया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा, ‘रिलायंस इंडस्ट्री की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के स्टेट मैसाचूसट्स की रिस्पेक्टेड गवर्नर मौरा हेली ने सम्मानित किया है। नीता अंबानी को एजुकेशन, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड कल्चर और महिला सशक्तिकरण जैसी फील्ड में एक ग्लोबल चेंजमेकर बताया है। उन्होंने भारत और भारत के बाहर विदेशों  में भी इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव किया है।’

खुद भी एक कलाकार हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी खुद भी एक कलाकार हैं और बेहतरीन भरतनाट्य डांस करती हैं। कला के क्षेत्र में नीता अंबानी ने काफी काम किया है। नीता अंबानी ने मुंबई में भारत का पहला विश्व स्तरीय कलाकेंद्र जियो वर्ल्ड सेंटर भी बनाया है। इस सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में दुनिया भर के कलाकारों ने शिरकत की थी। नीता अंबानी ने खुद भी अपने बेटे की शादी के पहले की सेरेमनी में  ‘विश्वम्भरी स्तुति’ पर डांस किया था। कला के क्षेत्र में योगदाने देने के साथ नीता अंबानी ने खेल के क्षेत्र में भी काफी काम किया है। 

आईपीएल टीम की भी मालिकन हैं नीता अंबानी
आर्ट एंड कल्चर के साथ नीता अंबानी स्पोर्ट्स की फील्ड में भी काफी योगदान देती रहती हैं। नीता अंबानी की आईपीएल टीम भी है और क्रिकेट समेत दूसरे खेलों के प्रति भी उनका प्यार दिखता रहता है। नीता अंबानी की टीम ‘मुंबई इंडियन्स’ अब तक आईपीएल टूर्नामेंट को भी कई बार जीत चुकी है। नीता अंबानी को अक्सर ही क्रिकेट स्टेडियम्स में भी देखा जाता है। भारत समेत आईपीएल के मुकाबलों में नीता अंबानी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम डगआउट में बैठी रहती हैं। अब नीता अंबानी को एक ग्लोबल चेंजमेकर के तौर पर अमेरिका के मैसाचूसट्स स्टेट की गवर्नर ने सम्मानित किया है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in