यूपी: मुरादनगर श्मशान घाट में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिरी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश।  गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर श्मशान घाट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिर गई है। मलबे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर दबे होने की आशंका है। करीब छह लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर ऊपर शटरिंग में रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान शटरिंग भरभराकर गिर गई। अचानक हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने सभी को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, मुरादनगर के ग्राम उखलारसी स्थित श्मशान घाट में निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग खोलते समय एक मजदूर फिसल कर गिर गया, मजदूर ने गिरते वक्त शटरिंग का एक बांस पकड़ने की कोशिश की गई, इस पर सारी शटरिंग अचानक गिर गई।

शटरिंग पर काम कर रहे अन्य सभी मजदूर नीचे गिर गए, घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने सभी मजदूरों को शटरिंग के मलबे से निकलकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है, पुलिस मौके पर है। घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है, घायलों का इलाज जारी है।

Read More at www.asbnewsindia.com