
मेरठ। मेरठ के मवाना में युवक ने पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
मवाना की आकांक्षा कालोनी के रहने वाले निपुण रस्तौगी ने रविवार सुबह कालोनी में पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस परिवार वालों से सुसाइड के कारणों की जानकारी ली रही है। निपुण के पिता निरपेंद्र रस्तोगी रिटायर लेक्चरर हैं। निपुण रात को सोया था। सुबह तीन बजे उठकर वह बाहर निकला और पानी की टंकी पर चढ़कर कूद गया। लोगों ने बताया- परिवार में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। आर्थिक स्थिति भी ठीक है, ऐसे में निपुण ने ये कदम क्यों उठा लिया।
पांच साल पहले हो गई थी बड़े बेटे की मौत लोगों ने बताया- निरपेंद्र रस्तोगी के बड़े बेटे की पांच साल पहले हस्तिनापुर रोड पर हादसे में मौत हो गई थी। रविवार को छोटे बेटे निपुण ने भी सुसाइड कर लिया। निपुण कस्बे में क्रॉकरी की दुकान करता था। वह किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था।
Read More at www.asbnewsindia.com