भारतीय रेल
भारतीय रेल जल्द ही अपना नया ‘सुपर ऐप’ लॉन्च करने वाला है। इस सुपर ऐप में आपको एक ही जगह पर रेल सेवा से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। आपको अलग-अलग वेबसाइट या ऐप पर नहीं जाना होगा। भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। डेली हजारों ट्रेन देश के यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रही है। ट्रेन के लेट होने, रूट डायवर्ट होने या फिर कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, भारतीय रेल के पास एक ऐसा ऐप है, जहां आप ट्रेन के कैंसिल होने या फिर रूट डायवर्ट होने समेत कई जानकारी बस एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे के पास NTES यानी नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम नाम का एक ऐप है, जिसमें आपको ट्रेन के कैंसिल होने, रूट डायवर्ट होने, शॉर्ट टर्मिनेशन और रनिंग स्टेस समेत सभी जानकारियां एक क्लिक में मिल सकती है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय रेल के इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें आपको लॉग-इन करने की भी जरूरत नहीं होती है। यही नहीं, आप NTES की वेबसाइट पर भी ये सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें यूज?
NTES ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद आपको होम पेज पर Spot your train, Live Station, Train Schedule, Trains between Stations, train Exception info जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं। आप इन ऑप्शन का यूज करके ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी बस एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं।
Spot your Train
इस पर क्लिक करके आप अपने ट्रेन की मौजूदा रनिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको ट्रेन का नाम या नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप ट्रेन की करेंट स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसमें आपको स्टेशन के आधार पर भी ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी मिल सकती है।
Live Station
यह एक बहुत ही यूजफूल ऑप्शन है, जिसमें आप मौजूदा स्टेशन पर आने वाली या फिर प्रस्थान करने वाली ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक के बीच में उस स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन की डिटेल मिल जाती है।
Train Exception Info
यह बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है, जहां आप शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन, डायरवर्ट होने वाली ट्रेन और कैंसिल होने वाले ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर, आपको कहीं यात्रा करनी हो तो आप इस ऑप्शन पर पता कर सकते हैं कि कौन सी ट्रेन आज कैंसिल है या फिर उसका रूट डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा आप एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट समेत ट्रेन के शेड्यूल आदि की जानकारी भी इस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स दिलाएंगे Evo Gun समेत कई फ्री आइटम
Read More at www.indiatv.in