Sheeba Akashdeep Quit a Film Midway: एक्टर शीबा आकाशदीप ने हाल ही में आदित्य पंचोली के साथ हुई लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 1995 में फिल्म सुरक्षा के दौरान ये घटना हुई थी. शीबा ने बताया कि आदित्य उनके ऊपर काफी चिल्लाए थे.
जब हीरो ने दी गालियां
पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं थकी हुई थी, ये आधी रात की बात थी. मैं दो शिफ्ट करने के बाद सेट पर पहुंची थी. मैं अपनी कार में सो रही थी. कंबल ओढ़ा हुआ था. मैं शॉट के लिए कार से निकलीं और उस वक्त कोई वैन नहीं होती थी. डायरेक्टर शॉट समझा रहे थे. और मुड़ के उसने कुछ बोला कि… ऐसा करो…मैं इतनी नींद में थी. मैंने बोला आप अपना काम करो ना. वो इतना ट्रिगर हो गया, उस समय वो बहुत ट्रिगर हो जाता था. बहुत गाली गलौज, चिल्लम चिल्ली हो गई उस टाइम. बीच सड़क पे आधी रात को.’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं डर गई थी और रोने लगी. मैंने प्रोड्यूसर की तरफ देखा वो मेरी तरफ देख भी नहीं रहा था. जब सेट के बीच में हीरो और हीरोइन लड़ रहे थे तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या करें. मैं अपनी कार में बैठी. मैंने दरवाजा बंद किया और सेट से चली गई. ये पहली बार था जब मैं इस तरह सेट से चली गई थी. मैंने प्रोड्यूसर से कहा कि उसने मुझे गाली दी और तुमने कुछ नहीं किया. मैंने कहा कि मैं अब काम नहीं करूंगी. मैं नहीं कर सकती. मैं अब सेट पर नहीं आऊंगी.’
बता दें कि सुरक्षा 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को Raju Mavani ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, मोनिका बेदी, कादर खान जैसे स्टार्स थे.
ये भी पढ़ें- Randhir Kapoor Birthday Bash: ससुर के बर्थडे पर बेटे तैमूर संग पहुंचे सैफ, कैजुअल लुक में दिखीं करीना, देखें तस्वीरें
Read More at www.abplive.com