New Delhi Railway Station पर कैसे बने भगदड़ के हालात? DCP रेलवे बोले-15 लोग घायल

New Delhi Railway Station stampede inside story: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के देरी से चलने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। रेलवे द्वारा प्रति घंटे 1500 सामान्य टिकटों की बिक्री के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। भगदड़ जैसी स्थिति बनने पर 15 लोगों के घायल होने की खबर है। यह आधिकारिक बयान रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का है। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और रेलवे की टीमों ने तुरंत घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। दिल्ली फायर विभाग की टीमें रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।

कैसे बनें भगदड़ के हालात?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।

—विज्ञापन—

2 ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा के बार बेकाबू हुई भीड़

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। हालांकि रेलवे डीसीपी ने अभी तक 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

जांच में जुटे रेलवे अधिकारी

रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

—विज्ञापन—

रेल मंत्री बोले स्थिति नियंत्रण में

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।” इसके बाद रेल मंत्री ने महाकुंभ के लिए दिल्ली से 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी।

Current Version

Feb 15, 2025 23:58

Edited By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com