RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम की कमान रजत मनोहर पाटीदार (Rajat Manohar Patidar) के हाथों में सौंपी गई है। रजत का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में आरसीबी (RCB) की ओर से खेलते हुए कमाल का रहा है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था। रजत ने पिछले सीजन खेले 15 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 395 रन ठोके थे।
पढ़ें :- ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक खुद जूझ रहा मौत से, इस गम में खाया जहर
CAPTAIN RAJAT MANOHAR PATIDAR. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
रजत बने आरसीबी के नए कप्तान
पढ़ें :- ICC ODI Ranking Update: शुबमन गिल ने छीनी रोहित शर्मा की पोजीशन; विराट कोहली को हो गया नुकसान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में सौंपी है। माना जा रहा था कि आरसीबी (RCB) की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को दी जा सकती है। हालांकि, विराट के कैप्टेंसी में दिलचस्पी नहीं दिखाने के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आगामी सीजन के लिए रजत को कप्तान बनाने का फैसला किया है। रजत के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव मौजूद है। उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था।
Read More at hindi.pardaphash.com