taj mahotsav 2025 starting date entry ticket and other Details

Taj Mahotsav 2025 : आगरा में ताज महोत्सव का एक बार फिर शानदार आगाज होने जा रहा है. 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश ही नहीं विदेश से भी लोग आएंगे. इस साल महोत्सव की शुरुआत 18 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक होने जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस महोत्सव में शामिल होना चाहते हैं या आगरा (Agra) जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी ट्रिप स्पेशल हो सकती है. आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इस उत्सव में आप भारत की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक देख पाएंगे. आइए जानते हैं इस महोत्सव से जुड़ी हर एक डिटेल्स…

ताज महोत्सव आगरा में कहां होता है

ताजमहल के पूर्वी द्वार के पास शिल्पग्राम में ताज महोत्सव (Taj Mahotsav Location)  आयोजित होता है. इस उत्सव में बहुत कुछ देखने का मौका मिलता है. इस महोत्सव को देखने आप देश के किसी शहर से रेल, सड़क या हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं. 

ताज महोत्सव का टिकट कितने में आएगा

ताज महोत्सव के टिकट की कीमत (Taj Mahotasv Entry Fees) 50 रुपए है. 3 साल तक के बच्चों की एंट्री बिल्कुल फ्री है. स्कूल यूनिफॉर्म में आने वाले बच्चों के ग्रुप में अगर 50 बच्चे हैं तो 700 रुपए का एंट्री पास होगा. इसमें 2 टीचर के टिकट का पैसा नहीं लगेगा. इससे ज्यादा टीचर होने पर पैसे देने पड़ेंगे.

ताज महोत्सव का टिकट कहां मिलेगा

ताज महोत्सव की टाइमिंग क्या होगी

इस महोत्सव की शुरुआत 1992 से हुई थी. इस साल 2025 में ताज महोत्सव की 34वीं वर्षगांठ है. यह इसका 32 वां संस्करण है. यह महोत्सव हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (Taj Mahotsav Time) तक चलेगा. ऐसे में आप चाहें तो इस महोत्सव के बाद कहीं भी घूमने जा सकते हैं. इसके बाद शाम को ताजमहल का भव्य नजारा देख सकते हैं. चांदनी रात में ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं.

ताज महोत्सव क्यों खास है

1. इसमें उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकारों और कारीगरों की प्रतिभा देखने का मौका मिलता है.

2. यूपी के अलावा देश के बारी राज्यों से भी कई कारीगर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.

3. इसमें मुगल शैली का जुलूस और कई लोक प्रदर्शन देखने को मिलता है.

4. लोकल फूड, नृत्य और संगीत का आनंद उठा सकते हैं.

 

Read More at www.abplive.com