bcci new rules policy applied with immediate effect ahead champions trophy 2025 india players to miss family members

BCCI New Rules For Champions Trophy 2025: पिछले महीने BCCI द्वारा जारी की जाने वाली नई गाइडलाइंस का विषय खूब जोर पकड़ रहा था. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा था कि BCCI ने नए नियमों के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है. उसी कॉन्फ्रेंस में रोहित को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से यह कहते देखा गया कि नए नियमों के संबंध में उन्हें बीसीसीआई अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी. रोहित ने तब तो नए नियमों की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को नई नियमावली थमा दी है.

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट अनुसार BCCI ने यात्रा करने से लेकर परिवार को साथ ले जाने के संबंध में खिलाड़ियों को नए नियमों की लिस्ट थमा दी है. बीसीसीआई का कहना है कि नए नियम टीम के अंदर अनुशासन, खिलाड़ियों में एकता का भाव बढ़ाने और सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए लागू किए गए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान खिलाड़ियों के सामने साफ कर दिया गया था कि नए नियमों के लिए कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा.

मैनेजर को मिले सख्त आदेश

नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. 19 फरवरी-9 मार्च तक चलने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर देवराज भारतीय टीम के मैनेजर होंगे. देवराज को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी हाल में नियमों का पालन होना चाहिए. क्रिकबज के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “नियमों में कोई समझौता नहीं होगा और खिलाड़ियों को आगाह कर दिया गया है कि BCCI का रवैया नए नियमों को लेकर बहुत गंभीर है.

खिलाड़ियों को पर्सनल स्टाफ साथ ले जाने की आजादी नहीं

BCCI की नई गाइडलाइंस में सबसे चर्चित नियम यह है कि कोई खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ नहीं ले जा सकेगा. इस नियम के लागू होने से अब कोई खिलाड़ी अपना निजी रसोइया, नैनी (दाई), हेयर स्टाइलिस्ट और विशेष रूप से परिवार के सदस्यों को साथ ले जाने पर भी लिमिट सेट कर दी गई है. यदि भारतीय टीम 45 या ज्यादा दिनों के विदेशी दौरे पर जा रही है, ऐसे में प्लेयर्स केवल एक बार ही परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट चार सप्ताह तक चलेगा, इसलिए खिलाड़ी यहां अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

ICC ने ‘गब्बर’ को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, शिखर धवन को मिलेगा दिग्गजों का साथ

Read More at www.abplive.com