airtel offer its annual plan with free subscription of disney plus hotstar check calling and other benefits

आजकल टेलीकॉम कंपनियां अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी देती हैं. आज हम एक ऐसे ही प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें सालभर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके साथ ही यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा का भी फायदा मिल रहा है. आइए इस प्लान के साथ मिलने वाले बाकी बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Airtel का 3,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को कई फायदे एक साथ मिलते हैं. सबसे पहले डेटा, कॉलिंग और SMS की बात करते हैं. यह प्लान डेली 2.5GB डेटा और 100 SMS देता है. इसके साथ यूजर्स को फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. एयरटेल इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स सालभर के लिए मूवीज और स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे. प्लान की खास बात यह है कि इसमें OTT सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, जिससे यूजर्स बिना किसी चिंता के कंटेट देखने का मजा ले पाएंगे.

Jio का 3,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल को टक्कर देने के लिए जियो भी सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान पेश कर रही है. एयरटेल की ही तरह 3,999 रुपये में आने वाले इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5 GB डेटा, 100 SMS और फ्री कॉलिंग दी जा रही है. इसके साथ यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस और फैनकोड का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यह प्लान एयरटेल के सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान को कड़ी टक्कर देता है.

ये भी पढ़ें-

TRAI ने दिखाई सख्ती, टेलीकॉम कंपनियों ने नहीं किया यह काम तो लगेगा जुर्माना, Spam Call से मिलेगी राहत

Read More at www.abplive.com