IPCA Laboratories के शेयरों 7% भागे, मजबूत Q3 नतीजों के बाद जमकर खरीदारी – ipca laboratories shares gain 7 percent as net profit jumps 38 percent to rs 248 crore

IPCA Laboratories share: Ipca लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.01 फीसदी की बढ़त के साथ 1491.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 37834.24 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,757.65 रुपये और 52-वीक लो 1,060.95 रुपये है।

आज की तेजी से पहले Ipca लैबोरेटरीज के शेयरों में लगातार चार दिनों तक गिरावट देखी गई थी। इस दौरान कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि, आज स्टॉक ने इस गिरावट की लगभग भरपाई कर ली।

IPCA Laboratories के तिमाही नतीजे

Ipca लैबोरेटरीज ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया। दवा कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 180 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9.4 फीसदी बढ़कर 2,245.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,053 करोड़ रुपये था। इप्का लैबोरेटरीज ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। दिसंबर 2024 तिमाही में EBITDA 331 करोड़ रुपये से 40 फीसदी बढ़कर 463 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 16 फीसदी के मुकाबले 20.6 फीसदी दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com