PM Modi Gift Diplomacy France 2025: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे। वे बुधवार को अपनी यात्रा पूरी कर दो दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने एआई समिट की सहअध्यक्षता की और मार्शिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया। पीएम ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने फ्रांस दौरे पर अपने गिफ्ट से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों का दिल जीत लिया। पीएम ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो और उनकी पत्नी को भी खास तोहफे दिए।
पीएम ने फ्रांस की प्रथम महिला को उपहार में राजस्थान में बना टेबल मिरर दिया। जिस पर चांदी का काम हो रखा है। राजस्थान का यह उत्कृष्ट चांदी का बना हैं इंजीनियर टेबल मिरर उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। इसके सिल्वर फ्रेम में फूलों और मोर दिखाया गया है। इस पर पाॅलिश की गई है।
ये भी पढ़ेंः RSS New Headquarter: 150 करोड़ में बना RSS का नया मुख्यालय अंदर से कैसा? देखें तस्वीरें
वीणा बजाती डोकरा कलाकृति
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को तोहफे में डोकरा कलाकृति दी। जिसमें वाद्ययंत्र बजाती हुई महिलाओं की मूर्तियां हैं। बता दें कि डोकरा कला छत्तीसगढ़ की प्रमुख धातु ढलाई परंपरा है जो प्राचीन मोम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती है। इसमें पारंपरिक संगीतकारों को वाद्य यंत्र बजाते हुए दिखाया है। ये संगीत के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालती है। पीतल और तांबे से बनी इस कलाकृति बारीक कारीगरी की गई है।
लकड़ी का बना रेलवे खिलौना
पीएम मोदी ने एआई समिट के इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। पीएम ने उनके बेटे विवेक वेंस को जन्मदिन पर लकड़ी का बना रेलवे खिलौना सेट दिया। लकड़ी से बने इस खिलौने को इको फ्रेंडली रंगों से रंगा गया है। वहीं उनके दूसरे बेटे इवान ब्लेन को उन्होंने इंडियन पेंटिंग बेस्ड जिगसाॅ पजल उपहार में दिया।
ये भी पढ़ेंः Pulwama Attack: पुलवामा हमले के शहीदों की 5 मार्मिक कहानियां, अभी तक नहीं सूखे आंसू
Current Version
Feb 13, 2025 14:20
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com