IRCTC: टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी कंपनी, मैनेजमेंट से जानिए क्या हैं आगे के लिए ग्रोथ प्लान – irctc will bring new products in the tourism segment know from the management what are the growth plans for the future

तीसरी तिमाही में IRCTC की आय 10 फीसदी और मुनाफा करीब 14 फीसदी बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ करीब 6% रही लेकिन मार्जिन में हल्का दबाव देखने को मिला। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि Q3 में कंपनी की रिकॉर्ड 1225 करोड़ रुपये की आय हुई है। Q3 में मुनाफा ग्रोथ भी 14% रही और बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कंपनी 4 सेगमेंट में काम करती है, सभी में अच्छी ग्रोथ रही। रेल नीर और टूरिज्म सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। टूरिज्म, रेल नीर सेगमेंट में 16% की मजबूत ग्रोथ रही है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कन्वीनियंस से 253 C, नॉन-कन्वीनियंस से 101 करोड़ आए है। प्राइस बढ़ाने को लेकर अभी बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मार्केट शेयर बढ़कर 87% हुआ है।

टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी

टूरिज्म सेगमेंट में कंपनी ने कई बड़े करार किए है। कंपनी ने कई राज्यों सरकारों से करार किए। कई नए टूरिज्म प्रोडक्ट ला रही, जिसका असर दिख रहा। टूरिज्म सेगमेंट में आगे भी मजबूत ग्रोथ संभव है। भारत गौरव, महाराजा ट्रेन की आय बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी।

कैसे रहे नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।IRCTC ने शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 1224.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,115.5 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 5.7 प्रतिशत बढ़कर 417 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 394 करोड़ रुपये था।IRCTC के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

Top Trading Ideas: बाजार में बढ़त, जानें किन शेयरों पर है एक्सपर्ट्स को डबल भरोसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com