Shani Asta shani dev will not forgive those who speak wrong and people with bad deeds

Shani Asta 2025: ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का अस्त होना एक महत्वपूर्ण माना गया है. हर साल कुछ दिनों के लिए आकाश में ग्रह अस्त हो जाते हैं और दिखाई नहीं देते. दिखाई ना देने की वजह है क्योंकि वब सूर्य के बहुत करीब आ जाते हैं और जिस वजह से दिखाई नहीं देते. इस वजह से इस क्रिया को ग्रह अस्त कहा जाता है.

साल 2025 में कब होंगे शनि ग्रह अस्त ?

जल्द ही शनि अस्त होने वाले हैं. शनि ग्रह 28 फरवरी 2025, शुक्रवार शाम 7.06 मिनट पर अस्त होंगे. शनि कुल 40 दिन तक अस्त अवस्था में रहेंगे. शनि 8 अप्रैल, 2025 को उदय होंगे.

शनि इस समय अपनी स्वंय की राशि कुंभ में विराजमान हैं. शनि अपनी राशि में 28 फरवरी को अस्त हो जाएंगे. इन 40 दिनों में जिन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का प्रकोप है उन राशियों को बेहद सावधान रहने की जरुरत है.

इन राशि को रहना होगा संभलकर

मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को इन 40 दिनों के दौरान अपने व्यवहार में बदलाव लाने के जरुरत है. बेवजह किसी पर गुस्सा ना करें. अहर कोई वाद-विवाद की स्थिति बन रही हो तो अपनी क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान कर्क राशि वालों शांत रहने की जरुरत है. किसी प्रकार के छल-कपट से अपने आप को दूर रखें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है.  इस दौरान आप किसी गलत काम में ना पड़ें. किसी का बुरा ना चाहे और ना ही बुरा करें.  अपनी भाषा में मधुरता लाएं.

Shani Asta 2025: शनि अस्त होकर करेंगे परेशान! शनि देव से ये राशियां अभी से हो जाएं अलर्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com