Tanaji Sawant Son Spent 78 lakh rupees on Secret Chartered Flight to Bangkok in the name of Kidnapping 

Tanaji Sawant Son Rishikant Sawant: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत के सोमवार (9 फरवरी) को पुणे एयरपोर्ट से लापता होने की खबर आई थी. किडनैपिंग का केस बना और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी. सावंत परिवार में हड़कंप मच गई और पुलिस भी तुरंत एक्टिव हुई. इसके बाद मंगलवार को ऋषिराज सावंत ने दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार के गुस्से से बचने के लिए अपनी ‘व्यावसायिक यात्रा’ को गुप्त रखा था. 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे के ‘अपहरण’ को लेकर सोमवार को बवाल मच गया था. उनके बैंकॉक जाने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में सवार होने का पता लगा, जिसका रास्ता बदलकर पुणे कर दिया गया था. 

श्रीविजयपुरम पर थी फ्लाइट, पुणे वापस लाई गई
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग के निर्देश पर विमान को उस समय पुणे एयरपोर्ट पर लौटने को कहा गया, जब वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर (श्री विजयपुरम) के ऊपर उड़ रहा था. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ऋषिराज तानाजी सावंत ने दावा किया कि उन्होंने अपनी बैंकॉक यात्रा की योजना को छुपाए रखने का फैसला किया था, क्योंकि वह हाल में एक बिजनेस ट्रिप पर दुबई गए थे और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के विरोध का डर था. ऋषिराज ने पुलिस को बताया कि वह एक काम से बैंकॉक जा रहे थे.

घबराए तानाजी सावंत पहुंचे थे पुलिस के पास
गौरतलब है कि पुणे में पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार शाम करीब 4.00 बजे एक फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि शिवसेना नेता के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत का अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया है. घबराए तानाजी सावंत मदद के लिए पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी.

अपनी सीक्रेट ट्रिप के लिए खर्च किए 78 लाख रुपये
अधिकारी ने कहा, ‘विमान में सवार ऋषिराज और उनके दो दोस्तों को पता नहीं था कि विमान पुणे वापस जा रहा है. बीच उड़ान में किसी विवाद से बचने के लिए उन्हें जानबूझकर इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऋषिराज ने बैंकॉक की अपनी सीक्रेट ट्रिप के लिए चार्टर्ड विमान की बुकिंग के वास्ते 78.50 लाख रुपये का भुगतान किया था.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन टाइगर’ के तहत एकनाथ शिंदे की नई सियासी चाल, उद्धव गुट के खास ने क्यों दिया इस्तीफा?

Read More at www.abplive.com