आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड टीम का भारत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में टीम को टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में इंग्लैंड की पारी 214 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसके हाथों 142 रनों से हार लगी। इसके बावजूद जोस बटलर टीम के प्रदर्शन से खुश हुए और अपनी कप्तानी को लेकर बात करते नजर आए।
तीसरे मैच गंवाने के बाद जोस बटलर ने दिया ऐसा बयान
टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारतीय सरजमीं पर हुई इस श्रृंखला में अंग्रेजी खिलाड़ी रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से दोनों ही टीमों के ये तीनों मैच काफी अहम थे। इसके बावजूद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। तीसरे मैच में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) टीम के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे।
जोस बटलर ने दिया अजीबोगरीब बयान
तीसरे वनडे में हार झेलने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि टीम का एप्रोच सही था, लेकिन वे इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर सके। उन्होंने बताया,
“आज भी वही हुआ जो अब तक पूरे दौरे में हुआ है। हमने कई चरणों में चुनौती पेश की, लेकिन एक शानदार टीम के सामने हमें हार का मुंह देखना पड़ा। हमारा एप्रोच सही है, बस हम इसे ठीक से लागू नहीं कर पाए हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि अपनी योजनाओं का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जाए। उन्होंने स्कोरबोर्ड पर वास्तव में अच्छा स्कोर बनाया। शुभमन ने शानदार पारी खेली।”
भारतीय टीम को लेकर कही ये बात
जोस बटलर (Jos Buttler) ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया को लेकर कहा कि,
“हमें इसे हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छा खेलना होगा। हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर से हमने विकेट गंवाए और यह पूरे दौरे की कहानी रही। हमें इस समस्या का समाधान ढूंढना पड़ेगा। हमें इसे आगे बढ़ाने और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है। हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ थे जो हमें चुनौती देती रहती है। एक बेहतरीन टीम ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा।”
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर आई मुसीबत, इस स्टार गेंदबाज ने धोखा कर श्रीलंका के खिलाफ झटके 16 विकेट, अब होगा बैन!
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…, हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में उड़ाया गर्दा, 8वें नंबर पर की गेंदबाजों तुड़ाई, 108 रन की ऐतिहासिक पारी खेल जड़ा शतक
Read More at hindi.cricketaddictor.com