रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी दी। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में शानदार दिखे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बूते मेजबान टीम भिड़ंत 142 रनों से अपने नाम करने में कामयाब हुई। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ खास?
तीसरे मैच में खामोश रहा हिटमैन का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का रहा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फैंस की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। कटक के बाद अहमदाबाद में भी उन से तूफ़ानी पारी की उम्मीद थी। मगर वह मार्क वुड की गेंद पर फिल साल्ट के हाथों एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित शर्मा के इस फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी काफी निराश हुए। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने अपनी पारी के बारे में बात की।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी को लेकर कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी को लेकर कहा कि कई बार चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा,
“जिस तरह से हमारे लिए वनडे सीरीज रही उससे मैं काफी खुश हूं । हमें पता था कि इस सीरीज़ में हमें कुछ चुनौतियां मिलेंगी, अच्छा है कि हम उन चुनौतियों से आगे निकल पाए। (तीसरे मैच में मार्क वुड की गेंद पर आउट हो जाने पर) मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था। गेंदबाज को श्रेय दिया जाना चाहिए और गेंदबाज आपको आउट करने के लिए होता है और आप बल्लेबाज के रूप में उसे चुनौती देने के लिए होते हैं। मैं हल्के से गेंद को मारना चाहता था और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था।”
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम उसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी जैसा उसने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में किया था। उन्होंने (Rohit Sharma) दावा किया,
मुझे नहीं लगता कि हमने इस श्रृंखला में कुछ गलत किया। जाहिर है कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम विचार कर रहे हैं (सुधार करने के लिए) और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। टीम के भीतर कुछ स्थिरता बनाए रखना भी हमारा काम है और संचार स्पष्ट है। जाहिर है कि कोई भी चैंपियन टीम हर खेल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है। स्कोर से बहुत खुश हूं (ब्रेक के समय)। टीम में थोड़ी स्वतंत्रता है कि आप वहां जाकर अपनी इच्छानुसार खेल सकते हैं। विश्व कप इसका एक आदर्श उदाहरण था और हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कई बार ऐसा होगा कि यह सही नहीं होगा लेकिन कोई बात नहीं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए रोहित-कोहली के संन्यास की दिन-रात दुआ कर रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, बस किसी तरह चाहते हैं टीम में एंट्री
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. अर्जुन तेंदुलकर का बल्ले से कहर, 18 गेंद पर छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, जड़ा तूफानी शतक
Read More at hindi.cricketaddictor.com