अहमदाबाद वनडे में भारत की एकतरफा जीत, अंग्रेजों को 142 रन से दी मात, ये 3 खिलाड़ी बने हीरो

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का समापन हो गया है। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में ऑलआउट होकर स्कोरबोर्ड पर 356 रन लगा दिए। जवाब में इंग्लैंड (IND vs ENG) की पारी 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसके हाथों142 रनों से हार लगी। 

रोहित शर्मा हुए फ्लॉप 

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (IND vs ENG) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 6 रन के स्कोर पर ही भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। दूसरे मैच में तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज इस मैच में महज एक रन ही बना सका। उनके आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की झड़ी लगा खूब रन कुटें। इस बीच शुभमन गिल अपना शतक पूरा करने में कामयाब हुए। 

गिल-विराट समेत इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

virat kohli-shubman gill

ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने 102 गेंदों में 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। जबकि विराट कोहली 55 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इस दौरान इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल का साथ देते हुए आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए संयुक्त रूप से 104 रन बनाए। वह 64 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बना पाए। केएल राहुल ने 40 रन, हार्दिक पंड्या ने 17 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 13 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल और हर्षित राणा 13-13 रन बनाकर आउट हुए। 

आदिल रशीद ने बरपाया भारतीय बल्लेबाजों पर कहर 

शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बूते टीम इंडिया (IND vs ENG) ने 50 ओवर में 357 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। हालांकि, इस दौरान इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्च करते हुए चार सफलताएं हासिल की। उनका इकॉनमी रेट 6.40 का रहा। उनके अलावा साकिब महमूद, गस एटकिन्सन और जो रूट ने एक-एक सफलता हासिल की। मार्क वुड ने दो विकेट झटकी। 

भारत ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ 

जवाबी पारी में जब इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो माना जा रहा था कि वह यह भिड़ंत अपने नाम कर लेगी। सलामी जोड़ी ने 60 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 6.2 ओवर में बेन डकेट का विकेट झटक इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। वह 22 गेंदों में 34 रन ही बना पाए। फिल साल्ट ने 23 रन, टॉम बेंटन ने 38 रन, जो रूट ने 24 रन और हैरी ब्रुक ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से हर्षित राणा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजों में कहर ढाया। इन गेंदबाजों ने दो विकेट हासिल की। वॉशिंगटन सुदंर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट निकाली। 

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के अलावा हर्षित राणा टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। इंग्लैंड की पारी के दौरान जब भारत मध्यक्रम में विकेट के लिए तरस रहा था, तब उन्होंने जोस बटलर और हैरी ब्रुक के विकेट हासिल किए और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने से टीम इंडिया को होगा भारी नुकसान, इन 3 वजहों से खिताब गंवा देंगे रोहित

यह भी पढ़ें: अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ले जाने के लिए गौतम गंभीर ने चली गंदी चाल, इस डिजर्विंग खिलाड़ी की चढ़ा दी बलि

Read More at hindi.cricketaddictor.com