सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर जरा संभल कर रहें. शनि की आप पर नजर हो सकती है. शनि जहां न्याय के देवता हैं. साथ ही ये नियम, अनुशासन के भी कारक हैं. शनि को ज्योतिष में एक क्रूर ग्रह के तौर पर देखा जाता है. यही कारण है कि शनि देव के नाम से ही लोग घबराने लगते हैं. मकर और कुंभ राशि शनि की राशि मानी गई हैं. शनि महाराज ही इन राशियों के स्वामी हैं. शनि की राशि कुंभ में बुध का गोचर हो चुका है.
बुध जो कि वाणी, कानून, संचार, सिंगिंग आदि के कारक हैं. जनरेशन Z या किशोर अवस्था या युवा होने की दहलीज पर हैं वे भी कहीं न कहीं बुध ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं. ज्योतिष ग्रंथों में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार बताया गया है. वर्तमान समय में ये शनि की राशि कुंभ में आ चुके हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि आज ही यानि 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा के अवसर पर सूर्य भी कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं. खास बात ये है कि शनि का सूर्य से 36 का नाता है. शनि सूर्य पुत्र हैं. पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य ने शनि की माता छाया का अपमान किया था जिस कारण शनि पिता से शत्रु भाव रखते हैं.
बीते दिनों यू-ट्यूब पर एक शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. ज्योतिष की दृष्टि से इसे समझते हैं कि क्या इस घटना के पीछे ग्रहों की कोई भूमिका हो सकती है? वैदिक पंचांग अनुसार 11 फरवरी को बुध का गोचर कुंभ राशि में हो चुका है. बुध गोचर से कुछ घंटे पहले ही ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगता है. 12 फरवरी को सूर्य भी कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं, कानूनी कार्रवाई तेज हो जाती है. ग्रहों की चाल बता रही है कि फिलहाल इस मामले में किसी को भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. आने वाले 42 दिन इन लोगों के लिए अधिक कष्टकारी हो सकते हैं.
बुध ग्रह, जो वाणी का कारक है. जिन लोगों की वाणी दूषित है. शनि ने उन्हे दंड दे सकते हैं. शनि स्त्रियों के अपमान पर गंभीर परिणाम प्रदान करते हैं. शनि को दिखावा पसंद नहीं है. जो लोग दिखावा करते हैं, अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे लोगों को भी शनि समय आने पर दंड देने का कार्य करते हैं. इसलिए सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ भी ऐसा न करें जिससे शनि नाराज हो जाएं. क्योंकि शनि कलियुग में कर्मफलदाता भी हैं. बुध अगर कानून है तो शनि अनुशासन हैं. जो भी व्यक्ति नियम तोड़ता है उसे बुध भी दंडित करता है और शनि भी कठोर सजा देने का काम करते हैं. सूर्य ग्रह सत्ता-शासन को भी दर्शाता है, इसलिए यहां से भी दंड मिलने के संकेत मिल सकते हैं.
जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. यू-ट्यूब चैनल संचालित करते हैं या पॉडकस्ट चलाते हैं. या रील आदि बनाते हैं उन्हें अपने कंटेंट को लेकर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. इस वर्ष बुध, गुरु,राहु-केतु, शनि और मंगल की भूमिका बेहद प्रभावी है. जिसमे पाप ग्रह राहु-केतु, शनि और मंगल जेल, कोर्ट कचेहरी का भी कारण बन सकता है. इसलिए पोस्ट डालते समय भाषा की मर्यादा और लोगों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखें. गलत और तथ्य रहित सामग्री नहीं डालनी चाहिए. महिलाओं और बच्चों का आदर करना चाहिए तथा भाषा शैली उत्तम रखनी चाहिए. मई 2025 तक विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. क्योंकि इस दौरान शनि, गुरु और पाप ग्रह राहु-केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिला था अवॉर्ड, अब पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट कर विवादों में छाए, जाने-कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
Read More at www.abplive.com