Arunachal Pradesh women commission writes to the National Commission for Women over Elvish Yadav comment on chum darang

Elvish Yadav: एल्विश यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बिग बॉस-18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर भद्दा कमेंट किया था. एक हफ्ते पुराना यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर यूजर्स ने एल्विश यादव की खूब खिंचाई भी कर रहे हैं. चुम दरांग ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई है. अब इस मामले में अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है.

अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखकर एक्शन लेने की मांग की है. केंजुम पाकम ने लिखा है, ‘उनकी (एल्विश) टिप्पणी न केवल केवल चुम दरांग का अपमान करती है, बल्कि पूर्वोत्तर भारत के पूरे महिला समाज का अपमान करती है. सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी ने विशेष रूप से चुम दरांग और सामान्य रूप से पूर्वोत्तर की सभी महिलाओं की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. इस तरह के व्यवहार और अपमानजनक टिप्पणियों से पूर्वोत्तर की वे महिलाएं जो बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही हैं, उनमें डर, असुरक्षा और हाशिए पर धकेले जाने की भावनाएं पैदा होती हैं.’

क्या बोले थे एल्विश यादव?
एल्विश यादव ने रजत दलाल के साथ पॉडकास्ट में करण वीर मेहरा और चुम दरांग का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था- ‘करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना टेस्ट कैसे खराब हो सकता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है.’

चुम ने भी दिया करारा जवाब
चुम दरांग ने एल्विश के भद्दे कमेंट के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा कि किसी के नाम, पहचान और उपलब्धियों का मजाक उड़ाना फनी नहीं है. ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन खींची जानी चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा था कि हम सभी इज्जत, प्रतिष्ठा और बराबरी के काबिल हैं. चुम ने इस पोस्ट में नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की भी अपील की थी.

यह भी पढ़ें…

Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की अश्लीलता के बाद सोशल मीडिया और OTT को कंट्रोल करेगी सरकार? क्या हो सकता है प्लान

Read More at www.abplive.com