National Games 2025 Uttarakhand medal tally reached 85 with hat-trick in gold medal on tuesday ANN

National Games 2025 Uttarakhand: उत्तराखंड के एथलीट ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा दी. मंगलवार को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य की कुल पदक संख्या 85 तक पहुंच गई. जूडो, कयाकिंग और कैनोइंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया.

मंगलवार को उत्तराखंड ने जीते 3 गोल्ड मेडल

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आयोजित जूडो महिला स्पर्धा (63 किलोग्राम भार वर्ग) में उन्नति शर्मा ने मध्य प्रदेश की हिमांशी को हराकर उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्नति ने अपने शानदार दांव-पेंच से मुकाबले में दबदबा बनाए रखा और आखिर में प्रदेश के लिए 20वां गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया.

पुरुष वर्ग के 1000 मीटर हीट कयाकिंग में प्रभात कुमार ने गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा महिला वर्ग में मीरा दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

मंगलवार को उत्तराखंड ने जीते 3 सिल्वर मेडल

1- 20 किलोमीटर पुरुष रेस वॉक – सूरज पंवार ने सिल्वर मेडल जीता.

2- 10 किलोमीटर महिला रेस वॉक – शालिनी नेगी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

3- 800 मीटर पुरुष दौड़ – अन्नु कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता.

मंगलवार को उत्तराखंड ने जीते 2 ब्रॉन्ज मेडल

1- जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उदित चौहान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

2- हैंडबॉल टीम स्पर्धा में उत्तराखंड की टीम नेब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

उत्तराखंड के मेडल की संख्या

गोल्ड मेडल- 20

सिल्वर मेडल- 30

ब्रॉन्ज मेडल- 35

कुल मेडल 85

मेडल टैली में उत्तराखंड 7वें पायदान पर 

गौरतलब है कि मेडल टैली में उत्तराखंड 7वें पायदान पर है. प्रदेश ने मंगलवार (11 फरवरी) तक 85 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. मेडल टैली में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) अव्वल नंबर पर है. मंगलवार तक सर्विस बोर्ड के खाते में कुल 97 मेडल आ चुके हैं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है सबसे ज्यादा 146 मेडल महाराष्ट्र के पास है, लेकिन सर्विस बोर्ड ज्यादा गोल्ड मेडल के कारण टैली में पहले नंबर पर है. अब तक सर्विस के पास 54 और महाराष्ट्र के पास 41 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: हर्षित राणा OUT, अर्शदीप सिंह IN? इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI

Read More at www.abplive.com