Stock Markets Today: शेयर बाजारों में मंगलवार की भारी-भरकम गिरावट के बाद बुधवार (12 फरवरी) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. FIIs की कल भी बड़ी बिकवाली आई है, जिससे बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव बना हुआ है. कल की भारी गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 7000 करोड़ रुपए की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 4000 करोड़ के शेयर खरीदे.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
कल उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ 275 अंकों की रिकवरी के साथ 125 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ तो Tesla में 6 परसेंट की भारी गिरावट के बीच नैस्डैक 70 अंक कमजोर हुआ. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने रेट कट की उम्मीद एक बार फिर तोड़ी. उन्होंने कल अमेरिकी सीनेट के सामने कहा कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है.
आज सुबह GIFT निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 23189 के पास दिखा. आज आने वाली जनवरी की रिटेल महंगाई से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त थे. कमोडिटी बाजार में लाइफ हाई से सोना 40 डॉलर गिरकर 2925 डॉलर के पास तो चांदी 32 डॉलर के ऊपर सपाट थी. घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए गिरकर 85,500 तो चांदी 800 रुपए गिरकर 94,600 के पास बंद हुई. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 77 डॉलर के पास था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- रेट कट की जल्दबाजी नहीं: पॉवेल
- डाओ 123 अंक चढ़ा, नैस्डैक 70 अंक गिरा
- सोना लाइफ हाई से फिसला, क्रूड चढ़कर $77 के पास
- टैक्स कलेक्शन 15% बढ़कर `18 लाख करोड़
- Lupin मजबूत, Idea, SAIL मिलेजुले, आज वायदा में 7 नतीजे आएंगे
- कैश, वायदा में FIIs की `7000 करोड़ की बिकवाली, DIIs खरीदार
Read More at www.zeebiz.com