
अगर आपको बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है या हार्ट बीट तेज चल रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये हार्ट अटैक आने के संकेत हो सकते हैं. एक हफ्ते पहले ही इसके लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं.

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हार्ट अटैक (Heart Attack) की वार्निग साइन तो 1-2 महीने पहले ही नजर आने लगते हैं, जिस पर ध्यान देकर तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए. आज हम आपको 5 ऐसे ही वार्निंग साइन के बारें में बताने जा रहे हैं, जो हार्ट अटैक आने से कम से कम एक हफ्ते पहले दिखाई देने लगते हैं.

हार्ट अटैक आने से पहले छाती में बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है. यह दर्द दबाव या भारीपन जैसा भी लग सकता है. हार्ट अटैक की वजह से होने वाला दर्द आमतौर पर लेफ्ट हैंड को भी प्रभावित कर सकता है लेकिन दोनों तरफ भी असर दिख सकता है.

हार्ट अटैक आने से पहले हाथों के अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है. कई लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर खा लेते हैं लेकिन यह ठीक नहीं है, ऐसी कंडीशन में बिना देर किए डॉक्टर से मिलना सबसे अच्छा होता है.

हार्ट अटैक का दर्द सिर्फ कंधे और चेस्ट तक ही नहीं होता, यह पीठ में भी हो सकता है. अगर बिना किसी कारण पीठ में दर्द हो रहा है तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर जांच करा लें. इससे समस्या का पता समय से पहले चल जाएगा.

हार्ट अटैक आने से पहले कंधे और बांह में दर्द महसूस हो सकता है. कई बार लोग इस दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में चलकर गंभीर हो सकता है. अगर बाएं बांह में बार-बार तेज दर्द हो रहा है तो अलर्ट हो जाएं तो तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें.
Published at : 12 Feb 2025 08:11 AM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com