Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes in hindi shubhkamnaye images motivational quotes

Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: इस साल 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती मनाई जाएगी. रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया. इस दिन उनके अनुयायी कई धार्मिक अनुष्ठान, कीर्तन, यात्राएं करते हैं.

इन्होंने अपनी शिक्षाओं और उपदेशों से लोगों के जीवन को एक नई प्रेरणा दी है. रविदास जी बाहरी दिखावे और आडम्बर की बजाय सिर्फ गुणों को सम्मान देने की बात करते थे. आइए रविदास जयंती पर अपनों को उनके प्रेरक विचार भेजकर उन्हें प्रेरित करने में मदद कर सकते हैं, देखें रविदास जयंती की शुभकामनाएं.

जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु 
जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है.
रविदास जी के अनमोल विचार
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सबन को अन्न।
छोट बड़ो सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न।।
रविदास जयंती की शुभकामनाएं
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

अगर अच्छा नहीं कर सकते,
तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं।
अगर फूल नहीं बन सकते हैं,
तो कम से कम कांटे न बनें।
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै
हैप्पी रविदास जयंती
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’
मन पवित्र है तो तो बुलाने पर मां गंगा भी 
एक कठौती में आ जाती है. ईश्वर की कृपा होती है.
रविदास जयंती की शुभकामनाएं
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं, 
बल्कि अपने कर्म के कारण होता है.
रविदास जयंती की शुभकामनाएं
Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

मन ही पूजा मन ही धूप,
मन ही सेऊं सहज स्वरूप।।
मन को निर्मल रखें, ऐसे मन
में सदा प्रभु निवास करते हैं.
रविदास जयंती की शुभकामनाएं

Happy Ravidas Jayanti 2025 Wishes: रविदास जयंती पर इन खास संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं

Ravidas Ji: ‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा’ क्यों लिखी ये कहावत, दिलचस्प है इसकी कहानी जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com