
मेष राशि के लिए यह सप्ताह पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी और व्यावसायिक चुनौतियों का है. पार्टनरशिप बिजनेस में आपका रिलेटिव आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. क्वालिटी कंट्रोल नहीं कर पाने से बिजनेसमैन विवादों में फंस सकते हैं, जिससे मार्केट में आपकी व्यापारिक छवि धूमिल हो सकती है. फैमिली में कोई रिलेटिव आपकी बुराइयां चोरी छुपके करेगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आप अच्छा कम्युनिकेशन रख नहीं पाएंगे जिससे परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं. वर्कस्पेस पर भागदौड़ ज्यादा होगी जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा

वृषभ राशि के लिए यह सप्ताह साहस और करेज में वृद्धि का है. एम्प्लॉइड एंड अनएम्प्लॉइड पर्सन को करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे, बस उन मौको पहचानने एवं उन्हें हाथ से न निकलने दें. एम्प्लॉइड पर्सन पर वर्कलोड बढ़ सकता है, अब यदि वर्कलोड बढ़ा है तो जाहिर सी बात है व्यस्तता भी बढ़ेगी. फैमिली के बड़े डिसीजन बड़ों की उपस्थिति में सॉल्व करने में सफल होंगे. सेहत को बेहतर बनाने के लिए लाइफस्टाइल में योग और मेडिटेशन एड करें. आप अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें, मेहनत के दम पर सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में हैप्पी मोमेंट के साथ दिन गुजरेगा

मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह धन-निवेश से लाभ और शिक्षा में समर्पण का है. स्टूडेंट्स का स्टडी के प्रति डेडिकेशन ही उन्हें आगे तक ले जाएगा. इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग न केवल एंटरटेनमेंट के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें. एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिशियली अपोजिट सिचुएशन को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा. जॉब में परिश्रम और सही दिशा में किए गए प्रयास से प्रमोशन के चांसेज बन सकते हैं. परिश्रम और सही दिशा में किये गये कार्य ही सफलता की कुंजी होते हैं. लव एंड मैरिड लाइफ में आपका बिहेवियर रिलेशनशिप को बेहतर बनाएंगे.

कर्क राशि के लिए यह सप्ताह विवेक और उत्साह में विकास का है. वर्कस्पेस पर अपनी वर्किंग स्टाइल को में कुछ परिवर्तन लाएंगे जिससे आपकी तरक्की की संभावना बढ़ेगी. एम्प्लॉइड पर्सन को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे. फैमिली में हो रहे कुछ बदलाव को आप आसानी से हैंडल कर लेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में आप अपनी कम्युनिकेशन के बलबूते पर रिलेशन को स्ट्रॉन्ग बनाने में सफल होंगे. बिजनेस में पार्टनरशिप पर सोच समझकर ही डिसीजन ले और अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले है, तो उसके लिए समय बेहतर है

सिंह राशि के लिए यह सप्ताह नए सम्पर्क से काम में रुकावट और व्यावसायिक चुनौतियों का है. बिजनेसमैन बिजनेस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें, यह समय मेहनत करने के लिए है. फैमिली में हाउसहोल्ड आइटम की खरीदारी से एक्सपेंसेज बढ़ेगें. करियर चॉइस कन्फ्यूजन को लेकर स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान भटक सकता है. अपने और पराए का आकलन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही करें, इससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे. सामाजिक स्तर पर पॉलिटिकल प्रॉब्लम आने से आप परेशान रहेंगे.

कन्या राशि के लिए यह सप्ताह प्रॉफिट और कार्यस्थल पर सफलता का है. कार्यस्थल पर आप पर लगा झूठा आरोप खारिज हो सकता है. कम्युनिकेशन एंड मार्केटिंग फील्ड रिलेटेड एम्प्लॉइड पर्सन के लिए यह दिन शुभ बीतने वाला है. सोशल लेवल पर एक्टिव रहने से आपके कंटेंट बढ़ेंगे. पेट दर्द, बुखार, सिरदर्द जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. रिसोर्सेज फुल होने से डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय गोल्डन टाइम हो सकता है.

तुला राशि के लिए यह सप्ताह कार्यस्थल पर राजनीति और व्यावसायिक अवसरों का है. बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी का विस्तार करने के लिए आप न्यू मशीन पर पैसे खर्च कर सकते हैं जिससे आप उचित अवसर का लाभ उठाएंगे. जब अफसरों का तत्काल लाभ उठाया जाता है तो वे कई गुना बढ़ जाते हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने पर वे मर जाते हैं. क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान देंगे जिससे बिजनेसमैन की कोई बड़ी डील कन्फर्म हो सकती है, इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है. सोशल लेवल पर स्मार्टनेस का परिचय देते हुए आप अन्य पर्सन को अपने साथ जोड़ेंगे. फैमिली लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह धार्मिक कार्यों में सफलता और व्यावसायिक सफलता का है. बिजनेस हैंडल करने में पत्नी का सहयोग लें, उनका सहयोग आपको अपेक्षित मुनाफा कराने में मदद करेगा. ऑफर एंड डिस्काउंट का सही यूज करके बिजनेस को लेवल टॉप पर लाने में सफल होंगे. वाकपटुता तो कोई आप से सीखे फैमिली में सभी एक साथ बांधे रखना तो कोई आपसे सीखेंगे. काम के पेरलल आपको अपनी लव एंड मैरिड लाइफ पर फोकस देना होगा. टेक्निकल स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट को लेकर समय पर अवेयर हो जाएं. वर्कस्पेस पर सैलरी इंक्रीमेंट हिडन एनिमी के लिए टेंशन वाली सिचुएशन क्रिएट करेगी.

धनु राशि के लिए यह सप्ताह सावधानी और सतर्कता का है. पार्टनरशिप कोलैबोरेशन गड़बड़ा जाने से ऑफिशियली डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग किसी करीबी द्वारा किया जा सकता है. बिजनेस के मामलों में हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका एनर्जी लेवल लो रहेगा. फैमिली के प्रति रेस्पॉन्सिबिलिटी से भागने की बजाय उसे स्वीकार कर निभाने का प्रयास भी करें, फैमिली के लिए प्रॉपर टाइम नहीं निकालने से अनबन की स्थिति बन सकती है.

मकर राशि के लिए यह सप्ताह व्यावसायिक चुनौतियों और शैक्षिक सफलता का है. स्टूडेंट्स स्टडी में अपने टैलेंट एंड गाइडेंस से अपने ड्रीम को अचीव करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आप अपने कंपिटिटर्स पर जीत हासिल करने में सफल होंगे. एम्प्लॉइड पर्सन के ऑफिशियली वर्क में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है. आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें.

कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह कर्ज से छुटकारा और व्यावसायिक सफलता का है. सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में अच्छी अर्निंग होगी, आप बिजनस विस्तार के बारे में फैमिली से सलाह ले सकते हैं. बिजनेस नेटवर्क बढ़ाने के लिए कॉन्फ्रेंस एंड नेटवर्किंग इवेंट में हिस्सा लेंगे, साथ ही अपने नेटवर्क को एक्टिव रखें, क्योंकि पुराने संपर्कों के माध्यम से बड़े ऑर्डर मिलने की प्रबल संभावना है. सोशल लेवल पर आप एक्टिव रहेंगे जिससे आपकी फैन फॉलोविंग में बढ़ोतरी होगी. सेहत पर फोकस करने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. वर्कप्लेस पर विरोधी स्वयं के जाल में फंसते नज़र आएंगे.

मीन राशि के लिए यह सप्ताह शैक्षिक सफलता और व्यावसायिक विकास का है. चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा. बिजनेसमैन ने यदि लोन के लिए अप्लाई किया था, तो लोन क्लियर की गुड न्यूज मिल सकती है. सौभाग्य योग के बनने से पैतृक व्यवसाय से आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा. साथ ही आपके हार्ड वर्क और डेडिकेशन की वजह से ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों में प्रोग्रेस देखने को मिलेगी. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आप सारी टेंशन दूर करेंगे. हेल्थ के मामले में आप फिजिकली और मेंटली फिट तब ही रहेंगे जब आप डेली रूटीन में वर्कआउट करेंगे.
Published at : 12 Feb 2025 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com