Vivo T4x 5G Launch in India March 2025 Price Under Rs 15000 Expected Specifications Details

Vivo T4x को लेकर अब हलचल तेज हो गई है। हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन मॉडल की मौजूदगी ने इसके भारत में जल्द लॉन्च की ओर इशारा दिया था और अब, इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लीक किया गया है। स्मार्टफोन के 15,000 रुपये से कम प्राइस में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसकी एक खासियत इसका 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल भी हो सकता है। Vivo हैंडसेट को Vivo T3x 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत में इस साल की शुरुआत में कटौती की गई थी। इसके अलावा, माना जा रहा है कि अपकमिंग Vivo T4x 5G में 6,500mAh की बड़ी बैटरी होगी।

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4x 5G भारत में मार्च 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि, यहां सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित हैंडसेट की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया है कि T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो इसके सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी। मौजूदा Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बैटरी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को भारत में प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट की कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo T4x को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स को यह सर्टिफिकेशन मिलता है। यहां से पता चला था कि कथित बजट फोन जल्द ही भारत में आने वाला है। यहां Vivo T4x को मॉडल नम्बर V2437 दिया गया था। हालांकि इस सर्टिफिकेशन से फोन के स्पेसिफिकेशंस या किसी फीचर की जानकारी नहीं मिली थी।

जैसा कि हमने बताया, अपकमिंग Vivo T4x 5G मौजूदा Vivo T3x 5G का सक्सेसर होगा। यह फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था जिसमें इसका 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। हालांकि, पिछले महीने इसकी कीमत को घटाकर 12,499 रुपये तक दिया गया था। इसके अलावा, अन्य कॉन्फिगरेशन की कीमतों को भी घटाया गया था।

Vivo T3x 5G में Snapdragon 695 SoC दिया गया है। डिवाइस में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल मिल जाता है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसमें दी गई है। फोन में 50MP मेन सेंसर के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh बैटरी, 44W चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com