शामली: मुख्यमंत्री तक पहुंचा आरोपियों को थाने से छोड़ने का प्रकरण

कांधला। न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन/एफटीसी शामली से वारंट जारी होने के बाद पकड़े के दो आरोपियों को थाने से छोड़ने का प्रकरण मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। उधर, वादी ने न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं।

न्यायालय से गांव भनेड़ा निवासी आरोपी आमिर व अलीशेर के चेक बाउंस के मामले में वारंट जारी हुए थे। इस मामले के वादी सूरजवीर ने आरोप लगाया था कि चार दिन पहले पुलिस ने दोनों आरेापियों को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया था। पुलिसकर्मियों का आरोपियों को बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सूरजवीर का आरोप है कि कांधला थाना प्रभारी से फोन पर बात की तो उसने दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ा जाना कहते हुए अपने उप निरीक्षक को भी गाली दी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी रामसेवक गौतम ने इस प्रकरण की जांच सीओ कैराना को सौंपी है।

सूरजवीर ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर इस प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उधर, वादी का कहना है कि वारंट रिकॉल कराने के लिए आरोपी सोमवार को न्यायालय परिसर में घूमते नजर आए। जबकि थाना प्रभारी ने वारंट रिकॉल कराने पर आरोपियों को थाने से छोड़ा जाना बताया था।

Read More at www.asbnewsindia.com