France PM Modi presented India strong role in Artificial Intelligence to the world prediction about AI came true

AI को लेकर एबीपी लाइव ने नवंबर और दिसंबर 2024 में दो भविष्यवाणी की थी. जो सच साबित हुई हैं. इन ज्योतिषीय भविष्यवाणी के माध्यम से बताया गया था कि 2025 में AI के क्षेत्र में भारत की भूमिका दुनिया के देशों को प्रभावित करेगी.

फ्रांस में बहुप्रतीक्षित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में जिस तरह से भारत ने AI को लेकर पक्ष रखा है उसे लेकर दुनिया का ध्यान आकर्षित हुआ है और सभी प्रमुख देश भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के विकास को लेकर और भारत की मजबूत स्थिति को लेकर ABPLive.com के एस्ट्रो सेक्शन की तरफ से वर्ष 2024 में ही भविष्यवाणी की गई थी. इन भविष्यवाणी को आप यहां पर पढ़ सकते हैं- 

AI में बड़े बदलाव के संकेत! बुध ग्रह की बदली चाल से जानें इस तकनीक का भारत में भविष्य

यह भी पढ़ें- 
Prediction 2025: साल 2025 कैसा रहेगा? मौसम से लेकर जान लें देश-दुनिया से जु़ड़ी भविष्यवाणी

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर दुनिया के सभी देश गंभीर हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) विकास की गति में अहम भूमिका निभा सकता है, लेकिन इसके लाभ हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही है उसके बेहद गंभीर मायने हैं. कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में भारत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकता है. ज्योतिषीय गणना और ग्रहों की स्थिति भी कुछ इसी तरह से संकेत दे रही है. ABPLive.com ने 26 नवंबर 2025 को ही भारत की इस क्षेत्र में बड़ी भूमिका होने की भविष्यवाणी की थी. जो फ्रांस के इस शिखर सम्मेलन से होती दिख रही है.

AI को लेकर ABPLive की भविष्यवाणी हुई सच, फ्रांस में पीएम मोदी ने भारत की मजबूत भूमिका को दुनिया के सामने पेश किया

मकर राशि में बुध का गोचर
पंचांग के अनुसार 11 फरवरी का दिन विशेष है, इस दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कारक बुध ग्रह का शनि की राशि मकर में गोचर हो रहा है. इसीदिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर फ्रांस में पीएम मोदी ने बड़ा संदेश दिया है. जिसका चर्चा दुनिया भर के देशों में हो रही है. वर्ष 2025 में बुध ग्रह की चाल में कुछ ऐसे परिवर्तन हो रहे हैं जो AI  के क्षेत्र में भारत की प्रभावी भूमिका को दर्शा रहा है. भारत इस वर्ष AI को लेकर कुछ विशेष नियम कानून भी बना सकता है. वहीं इसका दखल प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ABPLive की भविष्यवाणी हुई सच

Read More at www.abplive.com