Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी जी की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस साल माघ पूर्णिमा का त्योहार 12 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, चंद्रमा और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ विधि-विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी की पूजा करने से आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में.
माघ पूर्णिमा पर करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय:
- मां लक्ष्मी की करें पूजा: माघ पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करके फिर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
-
मां लक्ष्मी के साथ करें भगवान विष्णु की पूजा: माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए असमर्थ लोगों को भोजन जरूर कराएं. ऐसे करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- तुलसी पूजन से पाएं विशेष लाभ: माघ पूर्णिमा के दिन पूरे विधि-विधान के साथ तुलसी पूजन करने से आपको धन की कमी नहीं होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए इस दिन तुलसी पूजन करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- मुख्य द्वार पर लगाएं बंदनवार: पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बना बंदनवार या तोरण लगाने का विशेष महत्व है. ऐसा करने से आपके घर पर मां लक्ष्मी स्वयं अपनी कृपा बरसाती हैं और आपके जीवन की मुश्किलों को कम करती हैं.
- मां लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग: माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की सबसे प्रिय खाद्य वस्तु खीर का भोग लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर पर सुख- शांति बनी रहती है.
माघ पूर्णिमा के दिन घर में सत्यनारायण कथा का पाठ घर में कराने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहती है. साथ ही व्यक्ति को धन धान्य की कमी नहीं रहती है. मां लक्ष्मी की पूजा से आपको विशेष लाभ हो सकता है.
Shani Gochar 2025: शनि का राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिल कर रहेगा कर्म का फल
Read More at www.abplive.com