Jasprit Bumrah fitness latest decision for Champions Trophy 2025 set to be taken today 11 february

Jasprit Bumrah Decision For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर संशय बरकरार है. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल तो किया गया है, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं. इंजरी के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. अब आज यानी 11 फरवरी को बुमराह के खेलने या नहीं खेलने पर आखिरी फैसला किया जाएगा. 

बता दें कि सभी टीमों को 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्क्वॉड सबमिट करना हैं. इस डेडलाइन तक बीसीसीआई बुमराह के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में अपनी कमर का स्कैन करवाया था. अब बुमराह के ऊपर कोई भी फैसला लिए जाने से पहले मेडिकल स्टाफ, मैनेजमेंट के सदस्यों और सिलेक्टर्स से मुलाकात करेगा. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को लगी थी चोट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली थी. सिडनी में खेले गए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह को बैक इंजरी हुई थी. बुमराह मैच के बीच से ही मैदान के बाहर चल गए थे. फिर वह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए थे. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि आज बुमराह की फिटनेस पर क्या आखिरी अपडेट आता है. चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम तेज गेंदबाज होंगे. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल बाकी गेंदबाज अब तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास लय नहीं दिखा सके हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा. 

 

ये भी पढ़ें…

विराट 453 दिन और स्मिथ 838 डे से नहीं लगा सके शतक, जो रूट को हो गए 2000 से ज्यादा दिन

Read More at www.abplive.com