donald trump on gaza no right philistines to return gaza benjamin netanyahu praises trump

Donald Trump On Gaza: इजरायल-हमास में सीज फायर होने के बाद गाजा से पलायन करने वालों को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनियों के मामलों को लेकर सोमवार (10 फरवरी, 2025) को बड़ा एलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “उन्हें इस एरिया में वापस आने का कोई अधिकार नहीं है.”

फिलिस्तीनियों की वापसी को लेकर जब Fox News ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया तो ट्रंप ने कहा, ‘फिलिस्तीन से पलायन करने वाले अब वापस नहीं लौटेंगे, क्योंकि उन्हें अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं, उन्हें अब और भी अच्छे घर मिलेंगे. हम उनके लिए स्थायी घर बनाने जा रहे हैं.’

‘गाजा से हम पैसा कमाएंगे’

डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गाजा को लेकर कहा, ‘अमेरिका गाजा पट्टी को टेकओवर कर लेगा और हम वहां बड़ा बिजनेस करेंगे. इससे पैसा कमाएंगे.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘हम अभी गाजा में अमेरिकी सेना की तैनाती नहीं करने जा रहे हैं. हम देखेंगे अभी वहां के लिए क्या जरूरी है अगर सेना भेजना जरूरी हुआ तो जरूर भेजेंगे.’

नेतन्याहू ने ट्रंप को इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त बताया

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़कर मिडिल ईस्ट के देशों (मिस्त्र और जॉर्डन) में बस जाना चाहिए. ट्रंप के इस प्रस्ताव को ये देश नकार चुके हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी जमकर तारीफ की और ट्रंप को इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त बता दिया.

‘गाजा फिलिस्तीन का अहम हिस्सा’

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को लेकर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और हमास के नेताओं ने कहा, ‘हम कभी ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि गाजा फिलिस्तीन का अहम हिस्सा है.’ अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक्शन में है. ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं, ‘वो गाजा और ग्रीनलैंड को अपने कब्जे में लेंगे.’ खासकर गाजा को लेकर ट्रंप के इन बयानों से मिडिल ईस्ट के देशों में काफी तनाव है.

ये भी पढ़े:

‘नमस्ते’, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत को बताया- महान शक्ति, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

Read More at www.abplive.com