Scorpio Weekly horoscope in Hindi Vrishchik saptahik rashifal 10 to 16 February 2025

Scorpio Weekly Horoscope 10 To 16 February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.

बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है, इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025)

सप्ताह का शुरुआत समय अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ देने वाला रहेगा. अचानक किसी कार्य में कोई बड़ी समस्या सामने आ जाने से आपका मन खिन्न रहेगा. हालांकि आपको हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाने की बजाय उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए. किसी भी सूरत में अपनी समस्या को अधिक बढ़ने न दें बल्कि अपने अच्छे दोस्तों और शुभ चिंतकों के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें.

घर के किसी बड़े-बुर्जुग की सेहत भी आपका चिंता का कारण बन सकती है, हालांकि आपको खुद भी अपनी लाइफस्टाइल सही रखते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, सप्ताह का मध्य में आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती है.

बिजनेसमैन का धन बाजार में फंस सकता है. किसी भी योजनामें धन निवेश बहुत सोच-समझकर कर ही करें. ऑफिस में अपने सीनियर-जूनियर से तालमेल बनाकर चलना हितकर रहेगा. प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगी.

ये भी पढ़ें: Budh Gochar Scorpio Rashifal 2025: बुध गोचर वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com