Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर

WhatsApp Video Calling

Image Source : FILE
वाट्सऐप वीडियो कॉल

Google Messages में यूजर्स को जल्द ही नई सुविधा मिलने वाली है, जिसमें यूजर्स को वाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल कर पाएंगे। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैसेज का यह फीचर फिलहाल एक्टिव नहीं है, इसे ऐप के कोड में देखा गया है। यह फीचर कथित तौर पर तब एक्टिव होता है जब कॉल करने वाले के डिवाइस पर Google Meet इंस्टॉल न हो। गूगल मैसेज की यह सुविधा करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए फर्स्ट पार्टी ऐप पर वीडियो-कॉलिंग प्रक्रिया को आसान बना देगी। इसके अलावा एक रिपोर्ट और में यह दावा किया गया है कि गूगल मैसेज ऐप के कैमरा ऑप्शन में कैमरा व्यूफाइंडर और गैलरी पिकर को मर्ज कर दिया गया है।

गूगल मैसेज में वाट्सऐप होगा इंटिग्रेट!

एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Messages जल्द ही WhatsApp के वीडियो कॉलिंग फीचर को Google Messages में इंटीग्रेट कर सकता है। पब्लिकेशन ने इस सुविधा को गूगल मैसेज वर्जन 20250131 में देखा है। यह फीचर गूगल मैसेज के एक फ्लैग कोड में पाया गया है, जिसे एक्टिव किया गया था। हालांकि, यह फीचर फिलहाल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को Google मैसेज में वीडियो कॉल आइकन पर टैप करने पर वाट्सऐप के माध्यम से वीडियो कॉल करने का सुझाव देने वाला एक संकेत दिखाई देता है। हालांकि, यह कथित तौर पर केवल तभी दिखाई देती है जब कॉल करने डिलाइस में Google Meet इंस्टॉल नहीं है। फिलहाल यूजर्स गूगल मैसेज के जरिए केवल गूगल मीट का इस्तेमाल करके ही वीडियो कॉल कर सकते हैं। अगर, फोन में ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो यह गूगल मीट ऐप को इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट करता है।

दूर होगी यूजर्स की बड़ी दिक्कत

गूगल मैसेज के इस नए फीचर के साथ, वाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल करने पर ऐप यूजर को मैसेजिंग ऐप रिडायरेक्ट नहीं करता है। बल्कि इसके बजाय, वीडियो कॉल इंटरफेस को सीधे फुल-स्क्रीन में ओपन करने के लिए कहता है। यदि यूजर्स का प्राइमरी मैसेजिंग ऐप Google मैसेज है तो यह सुविधा यूजर्स की बड़ी दिक्कत को सॉल्व कर सकती है।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह फीचर केवल पर्सनल चैट में ही काम करता है। ग्रूप चैट में, ऐप केवल गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कॉल शुरू कर सकता है। इसके अलावा, अगर रिसीवर के फोन में वाट्सऐप इंस्टॉल नहीं है तो उन्हें गूगल मीट के जरिए ही वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह फीचर अर्ली स्टेज में है और गूगल ने भी इसे आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है।

यह भी पढ़ें – Nothing Phone (3a) होगा ‘मेड इन इंडिया’, चेन्नई में शुरू होगा फोन का प्रोडक्शन

Read More at www.indiatv.in