निफ्टी जब तक 23300 के नीचे नहीं फिसलता तब बिकवाली करने से बचें, 23400 के ऊपर क्लोज होने पर आयेगा रिवर्सल-एक्सपर्ट – avoid selling unless nifty slips below 23300 reversal will come when it closes above 23400 expert

Midcap Mantra: – फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 634अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 196 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो मेटल सेक्टर से सेल, एनएमडीसी और नालको के शेयर में गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा सेक्टर में इप्का लैब्स, एल्केम लैबोरेटरीज, सुवेन फार्मा, लॉरल लैब्स के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईओबी और यूनियन बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि रियल्टी सेक्टर के सोभा, मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में बिकवाली देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार की ब्रेथ बहुत ही खराब दिख रही है। सबसे ज्यादा मार काट मिडकैप्स में नजर आ रही है। जहां तक निफ्टी की बात है इसमें 23350 और 23400 के लेवल में ही निफ्टी काफी दिनों से ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। पहले जो रेजिस्टेंस था वह इसमें अब सपोर्ट के पास नजर आ रहा है।

अरुण कुमार ने आगे कहा कि इसमें 23300 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करते हुए दिखना चाहिए। मुझे लगता है आज के दिन यहां से एक रिवर्सल देखने को मिल सकता है।

बाजार इंट्राडे प्वाइंट ऑफ व्यू के लिहाज से सपोर्ट के पास कारोबार कर रहा है। हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 23300 या 23350 के लेवल होल्ड कर रहा है। तब तक इसमें बिकवाली की सलाह नहीं होगी। दूसरी तरफ यदि निफ्टी 23400 के ऊपर क्लोज होता है तो हमें इसमें रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है।

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की Bank निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 49700 और 49800 के लेवल से मोमेंटम देखने को मिला था। उसके बाद बैंक निफ्टी 50400 और 50500 तक जाता हुआ नजर आया। मार्केट कुछ हद तक स्टेबल दिख रहा है। हालांकि मिडकैप स्मॉलकैप में जरूर गिरावट देखने को मिल रही है। हमें लगता है इसमें भी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री पसंदीदा स्टॉक्स

Tata Consumer Products Future : खरीदें- 1028 रुपये, टारगेट – 1060 रुपये, स्टॉपलॉस – 1008 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com