
वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है तो इस स्पेशल डे पर रेड आउटफिट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. आप कियारा आडवाणी के इस कोट ड्रेस को वैलेंटाइन पर कैरी कर सकती हैं. अपने समवन स्पेशल को इम्प्रेस करने लिए और परफेक्ट ओम्फ फैक्टर के लिए रेड लाल लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट करें. यकीन मानिए आपके पार्टनर की आप से नजरें नहीं हटेंगी

वैलेंटाइन पर अपने समवन स्पेशल के साथ डेट नाइट पर जाना है तो जाह्नवी कपूर का ये सिल्वर कलर का आउटफिट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है. इस फिशकट आउटफिट के साथ आप डायमंड नेकलेस पेयर कर सकती हैं.

वैलेंटाइन पर कॉम्फी लुक चाहती हैं तो आप अनन्या पांडे के इस रेड को-ऑर्ड सेट को भी ट्राई कर सकती हैं. इस आउटफिट में आप स्टाइलिश लगेंगी.

वैलेंटाइन डे के लिए आप कीर्ति सेनन का ये ऑल ब्लैक लुक भी रिक्रिएट कर सकती हैं. यकीन मानिए आपका पार्टनर आपका दीवाना हो जाएगा.

फैशन क्वीन करीना कपूर खान का कलेक्शन हर मौकों के लिए परफेक्ट चॉइस रहता है. इस वैलेंटाइन पर आप भी करीना की तरह स्टाइलिश ओवरकोट और सिंपल ज्वेलरी के साथ पेस्टल पिंक गाउन को पहन सबसे स्पेशल लग सकती हैं. आपका ये लुक आपके पार्टनर का दिल जीत लेगा.

राशा थडानी के इस रेड कलर के जंप सूट को भी आप वैलेटाइन के लिए अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. इस आउटफिट में आप भी कमाल लगेंगी.

खुशी कपूर का ये रेड गाउन लुक भी आप इस वैलेंटाइन पर रिक्रिएट कर सकती हैं. इस लुक में आप बेहद ग्लैमरस दिखेंगी.
Published at : 10 Feb 2025 12:29 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com