बात करें कुंभ (Kumbh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी तक के समय में कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला मिलेगा. आइये जानते हैं कुंभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह के शुरुआत में अचानक से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में दुश्मन आपके काम और प्रतिष्ठा को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में उनसे सावधान रहें और अपने टारगेट से भूलकर भी न भटकें. किसी भी कागज को बगैर ठीक से पढ़े उस पर हस्ताक्षर न करें. बिजनेस से जुड़ी की गई यात्रा के योग बनेंगे.
यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ लिए रहेगी, हालांकि आपके कई प्रभावी लोगों से संबंध बनेंगे, जिनके साथ जुड़कर भविष्य में लाभ की योजना पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा. बदलते मौसम में अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी. प्रेम संबंध में कुछ अड़चनें आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है.
प्रेमी जीवन में किसी तीसरे की एंट्री से या फिर कहें हस्तक्षेप के चलते आपका मन खिन्न रहेगा. ऐसे में प्रेमी (Love Partner) के साथ किसी भी मुद्दे को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Aquarius Rashifal 2025: बुध गोचर कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com