Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AI में बड़े निवेश की तैयारी कर रहा है। टेक रडार की रिपोर्ट के अनुसार, Amazon इस साल में AI के लिए 100 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रही है। भारतीय करंसी के हिसाब से देखें तो यह राशि 87.8 खरब रुपये बनती है। अमेजन की ओर से यह बहुत बड़ा निवेश होगा। ChatGPT जैसे AI मॉडल बनाने में लाखों करोड़ों डॉलर का खर्च आता है। यह बहुत आसान नहीं है, इसलिए अमेजन का यह कदम काफी हैरान करने वाला है।
DeepSeek ने हाल ही में दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस एआई मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि इसके डेवलपमेंट में अन्य मॉडल्स की तुलना में काफी कम खर्च आया है। Google और Microsoft जैसी कंपनियों के लिए AI अब भी एक बड़ा बिजनेस दांव है। ये कंपनियां अरबों डॉलर इसमें खर्च कर रही हैं। Amazon भी इनमें शामिल होने जा ही है। लेकिन यह काफी हैरान करने वाली बात है कि कंपनी एआई में इतना बड़ा निवेश करने जा रही है। दरअसल, अमेजन एआई में इतना बड़ा निवेश करने वाली कुछ चुनिंदा कंपनियों में से होगी।
Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने इशारा दिया था कि ब्रांड 2025 में 100 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि Alexa में इसके बाद अभूतपूर्व इम्प्रूवमेंट और बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि AI अब बीतते समय के साथ दुनिया की जरूरत बनता जा रहा है। भारत भी अपना खुद का AI मॉडल बनाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में भारत की यात्रा पर आए ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत में एआई (AI) की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत को अपने पूर्ण मॉडल के साथ एआई क्रांति के अग्रणी देशों में शामिल होना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com