Pisces Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी तक का समय मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह के शुरुआत में सोचे हुए काम को करने में उनकी सेहत बाधक बन सकती है. मौसमी बीमारी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको न सिर्फ शारीरिक कष्ट बल्कि आर्थिक क्षति झेलनी पड़ सकती है. छोटे भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है, जिसे लेकर आपका मन खिन्न रहेगा.
अचानक से आए किसी बड़े खर्च को लेकर आपका बजट गड़बड़ा सकता है और आपको निजी जीवन (Personal Life) के साथ आर्थिक चिंता भी परेशान करेगी. व्यापारियों को अपने कागज से संबंधित काम को समय पर पूरा करना होगा नहीं तो उन्हें बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
सप्ताह का मध्य थोड़ा राहत लिए रहने वाला है. संतान से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी और घर में खुशियों का माहौल रहेगा. किसी धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.
प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और जीवन की कठिनाई को दूर करने में प्रेमी (Love Partner) का पूरा सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Pisces Rashifal 2025: बुध गोचर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com