Nifty Strategy for Today: इंडेक्स में कमाई के लिए ये स्ट्रैटेजी आएगी काम, जानें आज किन लेवल्स पर मिलेगा निफ्टी-बैंक निफ्टी में मुनाफा – this strategy will be useful for earning in the index know at which levels you will get profit in nifty-bank nifty today

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23617-23654 (200/50 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23703-23738/772 पर है। वहीं पहला बेस 23439-23480 (10/20DEMA)पर है जबकि बड़ा बेस 23266/23289-23366 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस से फिर फिसला, कई बार पहले और दूसरे बेस से खरीदारी आई। कैश में FIIs की बिकवाली कम लेकिन इंडेक्स फिर शॉर्ट किया, 200 DEMA/20 DEMA के बीच बंद हुआ। 23600-23700-23800 जोन पर कॉल राइटर्स का जोरदार कब्जा किया। अब पुट राइटर्स का भरोसा दिख नहीं रहा है, अब सिर्फ 10/20 DEMA अहम कड़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि 20 DEMA के ऊपर हर गिरावट में खरीदारी करें। पहले बेस (10/20 DEMA) के नीचे रणनीति बदलें, दूसरे बेस तक जा सकते हैं। ओपनिंग का इंतजार करें, कुछ समय दें, पहला बेस बचा तो पहले रजिस्टेंस तक जा सकते हैं। एवरेज के बीच इंडेक्स फंसा हुआ है, थोड़ा इंतजार करें, फिर ट्रेड लें, (20 DEMA) अहम है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 50492-50642पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50887-50966/51210 पर है। वहीं पहला बेस 49957-50163 पर है जबकि बड़ा बेस 49387/49576-49682 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले बेस पर कई खरीदारी के ट्रेड मिले लेकिन पहला रजिस्टेंस पॉलिसी दिन का टॉप रहा (50643)। 50500, 51000 जोन पर भारी कॉल राइटिंग नजर आ रही। 50000 पर पुट राइटर्स का जोन है। HDFC बैंक में मुनाफावसूली, SBI/ICICI बैंक में शॉर्ट बने।

अब कुछ सफाई का इंतजार है। अभी पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच फंसा हुआ है। पहला बेस या शुक्रवार का निचला स्तर टूटा तो दूसरे बेस तक फिसल सकता है। पहला रजिस्टेंस (100 DEMA) अहम स्तर, इसके ऊपर ही मोमेंटम बढ़ेगा। पहले बेस पर लिया हुए हर सौदो को पहले रजिस्टेंस पर चेक करें।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com