UP Deputy Cm And Heath Minister Brajesh Pathak Suspended Two Doctor Kanpur Medical College ann

Kanpur News: बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जनता जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार तत्परता दिखा रही है और उसी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर सरकार सख्त भी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर के दो सरकारी डॉक्टरों को काम में लापरवाही बरतने पर बर्खास्त कर दिया है. ये दोनों डॉक्टर्स राजकीय मेडिकल में कॉलेज में तैनात थे. राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर में डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव और सहायक न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर सौरभ दुबे पर यह कार्रवाई हुई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोनों डॉक्टर्स पर कार्रवाई करते हुए नोटिस भेज दिया है.

कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात दो डॉक्टर्स पर भी सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया  कि कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता डॉक्टर्स वैभव श्रीवास्तव ने साल 2014 में अपना कार्यभार ग्रहण किया हुआ था. वहीं दूसरे डॉक्टर्स सौरभ दुबे पर बगैर शासन से एनओसी लिए डीएम के लिए पढ़ाई करने  की मंशा रख अपनी अनुपस्थित दर्ज कराई थी. इसे लेकर विभाग को कोई भी जानकारी नहीं दी थी. डॉक्टर सौरभ दुबे कानपुर में मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के लिए तैनात किए गए थे, लेकिन साल 2023 में ये लगातार गैर हाजिर रहे. बिना सूचना के अनुपस्थित होना इनके ऊपर कार्रवाई का कारण बना.

कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोनों डॉक्टर्स पर बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी कर दिया है जिसे शासन की मंशा और उनका आदेश मनाते हुए इस कार्रवाई को अमल में लगाकर डॉक्टर्स सौरभ और डॉक्टर वैभव को बर्खास्त कर दिया है. इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंम मच गया है. अब लापरवाह डॉक्टर्स अगली कार्रवाई में खुद को न फांसते देख सुचारु रूप से कार्य मे जुट गए हैं. अब देखना वाली बात यह है कि क्या डिप्टी सीएम की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य सेवाओं में कोई परिवर्तन आता है या फिर व्यवस्थाएं जस की तस रहती हैं.

इस कार्रवाई को लेकर कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर काला ने बताया कि शासन की मंशा और उनके निर्देश का उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई है. अगर डॉक्टर्स अपने काम में इमानदारी नहीं रखेंगे, तो इस तरह की कार्रवाई आगे भी होती रहेंगी.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर लगी आग, रेस्टोरेंट में रखा लाखों का सामान जलकर राख, सामने आईं हादसे की तस्वीर

Read More at www.abplive.com