Drinking milk is most beneficial know what can be added to milk to keep infections away

 दूध पीना सबसे अधिक फायदेमंद माना जाता है. दूध पीने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध में बहुत सारी ऐसी चीजें पाई जाती हैं, जिसको डालकर पीना और फायदेमंद होता है. जी हां, आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिसको डालकर पीने से आप इंफेक्शन से दूर रहते हैं.

 दूध पीना फायदेमंद

बता दें कि दूध पीना काफी फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को दूध पीने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास तरीकों से दूध पानी और फायदेमंद होता है. जिससे इंसान के शरीर को मजबूती मिलती है और इम्यूनिटी भी बढ़ता है. आज हम आपको उन्हीं तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप खुद को और अपनों को इंफेक्शन से दूर रख सकते हैं.

दूध में डाले ये सभी चीजें

इम्यूनिटी बढ़ाने और इंफेक्शन को दूर रखने के लिए आयुर्वेद में एक खास तरीके का दूध बनाया जाता है. जिसका सेवन सुबह के वक्त करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और लोग कई तरह के वायरस  और रोगों से खुद को बचा पाते हैं. इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होने से शरीर से थकावट भी दूर हो जाती है. वहीं दूध पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है. 

कैसे बनेगा आयुर्वेदिक दूध ?

बता दें कि आयुर्वेदिक दूध बनाने के लिए आप कई सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे एक गिलास गाय के दूध में 10 बादाम,3 खजूर,4 चुटकी हल्दी,2 चुटकी दालचीनी,1 चुटकी इलायची पाउडर,1 चम्मच देसी घी,1 चम्मच शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह रोज दूध पीने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहेगी और ये आपको इंफेक्शन से भी दूर रखेगा. 

ऐसे दूध पीने का क्या होगा फायदा?

बता दें कि ऐसे दूध पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. इसके अलावा मेमोरी बढ़ता है. इतना ही नहीं यह पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाता है. इसके साथ ही स्पर्म काउंट भी बढ़ाता है, जिससे इंफर्टिलिटी दूर होती है. वहीं महिलाओं में ये हड्डियों में होने वाली कमजोरी और पीरियड्स के समय होने वाली समस्याओं को दूर करता है. वहीं त्वचा की चमक और निखार को बढ़ाने में मददगार होता है. वहीं यह स्किन को टाइट बनाता है, जिससे बुढ़ापे के लक्षण जल्दी दिखाई नहीं देते हैं.

शरीर रहता फिट

इसके अलावा हेल्दी दूध पीने से यह शरीर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड की pH वैल्यू, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखता है. जिससे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट स्ट्रोक, खून की बीमारियां, पेट की समस्याएं, किडनी की समस्याएं और लिवर की समस्याएं दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें:रात को खाने के साथ सलाद में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com