Budh gochar 2025 for Makar rashi mercury transit effect on Capricorn know horoscope

Budh Gochar Rashifal For Makar Rashi 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध कुंडली में मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. साथ ही शुभ कामों में सफलता मिलती है. माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2025) से ठीक एक दिन पहले बुध देव अपनी चाल बदलेंगे. 11 फरवरी को बुध शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे और 27 फरवरी तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.

ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संचार के कारक बुध का गोचर मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगा. बुध देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी तो वहीं कुछ को कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं मकर राशि वालों के जीवन में बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा और गोचर काल में किन बातों का रखना होगा ध्यान.

मकर राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव (Budh Gochar Rashifal 2025)

  • मकर राशि में बुध गोचर कर छठे और नौंवे भाव के देव होकर दूसरे भाव में रहेंगे. इससे आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं.
  • बिजनेस में आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. हालांकि कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी काम की तारीफ करेंगे.
  • यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, लेकिन सावधानी बहुत आवश्यक है. क्योंकि शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं. स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास उच्च बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:Budh Gochar Sagittarius Rashifal 2025: बुध गोचर धनु राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com