इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप में ₹1.18 लाख करोड़ का इजाफा, सबसे ज्यादा फायदा में रही ये दो कंपनी Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,18,151.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. एप में देखें

Market Cap: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 फीसदी बढ़ा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,18,151.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को हुआ. 

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, जबकि जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मूल्यांकन में गिरावट आई. इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें- Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में दिया 193% रिटर्न

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन कंपनियों को फायदा

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 31,003.44 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गई. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का मूल्यांकन 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 2,977.12 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,348.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये रहा.

इनको हुआ नुकसान

इस रुख के उलट आईटीसी का मूल्यांकन 39,474.45 करोड़ रुपये घटकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 33,704.89 करोड़ रुपये घटकर 5,55,361.14 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 25,926.02 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,57,789.12 करोड़ रुपये और टीसीएस की 16,064.31 करोड़ रुपये घटकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये रह गई.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Read More at www.zeebiz.com