Gautam Adani son Jeet Adani ordered Paithani sarees from Nashik here is what guests will receive as gifts

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी यानी आज होने जा रही है.  गौतम अडानी अपने बेटे की शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए  शादी की तैयारियों में देश की अलग-अलग जगहों की स्थानीय कारीगरों द्वारा अनोखे डिजाइन और भव्यता को इस शादी में शामिल किया है. शादी में गेस्ट को देने के लिए हाथ के बने खास गिफ्ट आइटम को भी शामिल किए गए हैं.

अडानी ने दिल्ली स्थित एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड के साथ साझेदारी की है. जिसने जोड़े के लिए हाथ से पेंट किए गए शॉल बनाने का काम दिया है. रिपोर्ट के अनुसार प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने हस्तशिल्प में शाहीपन और भव्यता जोड़ने के लिए इन कारीगरों की हेल्प की है.

इस खास अंदाज में की गई है शादी की तैयारियां

अडानी परिवार ने जूनियर अडानी की शादी में मेहमानों के लिए खास सामान बनाने के लिए चेन्नई स्थित काई रस्सी और जोधपुर के बिबाजी चूड़ी वाले को भी शामिल किया है. काई रस्सी शादी के लिए प्लेकार्ड और डिजिटली प्रिंटेड प्लेट बना रही है. जबकि बिबाजी चूड़ी वाले को शाह के लिए तीन अलग-अलग तरह की चूड़ियां डिजाइन करने का काम सौंपा गया है.

नासिक से मंगवाई गई हैं पैठनी साड़ियां

रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद की एक कलाकार निकिता मोतियों से बने कमरबंद डिजाइन कर रही हैं और महाराष्ट्र के नासिक से कम से कम 400 कारीगरों को शादी के मेहमानों के लिए हाथ से बुनी पैठनी साड़ियां बनाने का काम सौंपा गया है. महाराष्ट्र की पैठनी साड़ी को पसंद करने वाले पूरे देश मौजूद हैं. इस साड़ी को बनाने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी आर्डर दिए जाते हैं. एक पैठनी साड़ी की कीमत 11 लाख रुपये तक हो सकती है. महाराष्ट्र के नासिक जिले में  पैठनी साड़ी के कई कारखाना है. पैठनी साड़ी बनाने में जितना वक्त लगता है उतना ही इसकी कीमत आसमां छूती है. इसलिए इसे खरीदना एक सपने की तरह होती है.  गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने दिवा जैमिन शाह से अपनी शादी के लिए महाराष्ट्र के नासिक स्थित जगदीश जी शंकरी पैठणी साड़ियों से पैठणी साड़ियों का ऑर्डर दिया. ये साड़ियां शादी में शामिल की गई है.

नेल आर्ट तकनीक का उपयोग करके बनाए गए बुकमार्क, पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा बनाए गए ग्लास आर्ट प्रॉप्स और मिट्टी की कलाकृतियां जैसे कई और डिज़ाइन किए गए हाथ से बनी चीजों को इस शादी में शामिल किया गया है.  ये हाथ सेह बुने और हाथ से पेंट किए गए आइटम भारत की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. महाराष्ट्र में हर दुल्हन का सपना होता है कि उसकी शादी पैठनी साड़ी में हो. यह साड़ी की देश-दुनिया में काफी ज्यादा मांग है.आये मेहमानों को उपहार स्वरूप दी गयीं.

ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज की इस बात को पढ़कर आप चिंता करना छोड़ देंगे

Read More at www.abplive.com