मुज़फ्फरनगर: 35 लाख देकर अमेरिका गया देवेंद्र भेजा गया वापस, रक्षित को भी किया डिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर।  पुरकाजी क्षेत्र के गांव भदौली के मजरा मारकपुर का रहने वाला देवेंद्र भी अमेरिका से वापस भेजे गए युवाओं में शामिल है। वह 20 दिन पहले ही कैलिफोर्निया गया था, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे पकड़ लिया गया।

गांव में 15 बीघा जमीन पर खेती करने वाले कुलबीर सिंह का बेटा देवेंद्र अपने परिचितों के माध्यम से करीब 35 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था। देवेंद्र का कहना है कि अमेरिका में प्रवेश मिलते ही उसे पकड़ लिया गया था, तभी से वह अमेरिका की पुलिस की हिरासत में था। उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। देवेंद्र के परिवार में पत्नी हर्शमीत कौर, दो बेटे अंशदीप और वंशदीप हैं। फिलहाल वह अमृतसर में है।

शाहपुर क्षेत्र के रसूलपुर जाटान निवासी रक्षित बालियान पिछले सात माह से अमेरिका की कंपनी में नौकरी कर रहा था। 12वीं के बाद कांट्रेक्टर के माध्यम से अमेरिका गया था, लेकिन अब वापस भेज दिया गया है। रक्षित के पिता सुधीर बालियान सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनके पास करीब 20 बीघा जमीन है। उनका कहना है कि अब बेटे को बीटेक कराएंगे, परिवार हताश नहीं है।

Read More at www.asbnewsindia.com